Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    यूपी: प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

    प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को योगी सरकार यूनिफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे के साथ ही स्टेशनरी और पेन-पेंसिल का पैसा भी देगी

    उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सूबे के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है. प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को योगी सरकार यूनिफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे के साथ ही अब स्टेशनरी और पेन-पेंसिल का पैसा भी देगी. इसके लिए 100 रूपए DBT के रूप में दिए जाएंगे. बता दें, 1100 रुपए जगह पर सरकार 1200 रुपए देने की तैयारी कर रही है. बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सरकार के पास इस प्रस्ताव को भेज दिया गया है. 1.5 करोड़ से ज्यादा बच्चों को इसका फायदा मिलेगा.

    प्रदेश सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पिछले साल यूनिफार्म के लिए 600 रुपए, स्कूल बैग के लिए 170 रुपए, जूते-मोजे के लिए 125 रुपए और सर्दियों में स्वेटर के लिए 200 रुपए दिए थे. वहीं इसमें अब 100 रुपए छात्रों को और दिए जाएंगे जिसमें छात्रों को 4 कॉपी, 2 पेंसिल, 2 पेन, 2 रबड़ और 2 शार्पनर खरीदना होगा. यह पैसा डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा.

    आपको बता दें कि अभी तक छात्रों को दिए जाने वाले कुल 1100 रुपए में से 600 रुपए केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाते हैं, बाकी 500 रुपए राज्य सरकार अपने बजट से देती है. पिछले साल सरकार ने 1800 करोड़ रुपए डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किए थे.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें