Thursday, November 24, 2022
More
    spot_img

    क्या महिला आईपीएल में खेलेंगी पूर्व कप्तान मिताली राज? जानिए क्या दी प्रतिक्रिया

    महिला आईपीएल के पहले हिस्सा लेने के सवाल पर मिताली ने कहा भविष्य में वह रिटायरमेंट से वापस आ सकती हैं.

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. मिताली राज ने रिटायरमेंट से वापस आने के संकेत दिए हैं. 2023 में महिला आईपीएल होने की उम्मीद है, पहला सीजन में खेलने के लिए वह संन्यास वापस लेने के संकेत दिए. महिला आईपीएल में छह टीमें हिस्सा ले सकती हैं जिसके अगले साल से शुरू होने के आसार हैं.

    मिताली ने जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. महिला क्रिकेट को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मिताली का अहम योगदान रहा है. महिला आईपीएल के पहले हिस्सा लेने के सवाल पर मिताली ने कहा भविष्य में वह रिटायरमेंट से वापस आ सकती हैं. मिताली ने कहा, “मैं उस विकल्प को खुला रख रही हूं. अभी तक मैने कोई फैसला नही लिया है. अभी महिला आईपीएल होने में काफी समय समय है. इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना अच्छा होगा.”

    16 साल की उम्र में मिताली ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. मिताली ने विस्तार से बताया कैसे युवा खिलाड़ियों से वह प्रभावित हुई हैं. मिताली ने युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “मै शेफाली के खेल की बड़ी फैन रही हूं. मैने देखा वह एक ऐसी खिलाड़ी है जो किसी भी टीम के खिलाफ भारत को खुद के दम पर मुकाबला जिताने की काबिलियत रखतीं हैं. जब मैंने घरेलू मैच में उन्हें पहली बार खेलते हुए देखा तो उन्होंने भारतीय रेलवे के खिलाफ एक पचासा लगाया. मुझे उस समय उनमें एक ऐसा खिलाड़ी की झलक दिखी जो खुद के पारी की बदौलत मैच का रुख बदल सकती थी.”

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें