भारतीय टीम 3 वनडे और 5 टी20 मैचों के लिए वेस्ट इंडीज दौरे पर है. दोनो टीमों के बीच वनडे 3 मैचों की सीरीज का आगाज़ हो गया है. सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 3 रनों से रोमांचक जीत हासिल हुई. मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए शिखर धवन ने शानदार 97 रन बनाए. धवन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने प्रतिक्रिया दी है. अजय का मानना है धवन रोहित की अगुआई वाली अग्रेसिव टीम में फिट नहीं बैठते हैं.
एक खबर के अनुसार रोहित ने कहा था भारतीय टीम एकदिवसीय और टी20 में अग्रेसिव क्रिकेट खेलेगी. इसी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने बयान दिया है। ‘इंडिया टुडे’ में छपी एक खबर के अनुसार अजय जडेजा ने कहा, “मैं शिखर धवन को लेकर अस्पष्ट हूं. वे क्या कर रहे हैं? 6 महीने पहले उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था.”
अजय जडेजा ने कहा, “ भारतीय टीम केएल राहुल और अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ चुकी थी. अचानक से पिछले साल श्रीलंका दौरे के लिए धवन को कप्तान बना दिया गया था. इसके बाद फिर से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया और इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया. इसलिए वे क्या सोच रहे हैं? और वे भारतीय टीम के थॉट प्रोसेस का हिस्सा हैं तो कप्तान रोहित क्रिकेट के एग्रेसिव कप्तान हैं. इसीलिए वे इसका हिस्सा नहीं होंगे.”