Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच शह-मात का खेल जारी, कौन मारेगा बाजी?

    शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के गुट द्वारा 37 शिवसेना विधायकों के हस्ताक्षर वाला एक पत्र महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष के पास भेजा गया है.

    महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों से जारी सियासी तूफान के बीच अब हर तरफ एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या उद्धव ठाकरे अपनी सरकार बचा पाएंगें. एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच शह-मात का खेल जारी है. इस बीच शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के गुट द्वारा 37 शिवसेना विधायकों के हस्ताक्षर वाला एक पत्र महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष के पास भेजा गया है. जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि इन विधायकों ने सहमति के साथ एकनाथ शिंदे को अपना नेता और भारत गोगावले को व्हिप चुना है.

    बता दें, महाराष्ट्र के विधायकों का गुवाहाटी पहुंचना लगतार जारी है. यहां रेडिसन ब्लू होटल में शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ रुके हुए हैं. जिनकी संख्या 40 से ज्यादा बताई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने एकनाथ शिंदे समेत 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की अर्जी दी है. जिस पर डिप्टी स्पीकर नोटिस जारी कर सकते हैं. शिवसेना की इस पैंतरे पर एकनाथ शिंदे ने पटलवार किया है. शिंदे ने ट्वीट कर कहा है कि “आप धमकी देकर किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं? हम आपकी चाल के साथ-साथ कानून भी जानते हैं. संविधान की दसवीं अनुसूची के अनुसार विधायी कार्यों के लिए व्हिप की आवश्यकता होती है न कि विधायक दल की बैठकों के लिए. इस पर सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले हैं.”

    एकनाथ शिदें ने कहा कि, 12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की अर्जी देकर आप हमें डरा नहीं सकते, क्योंकि हम शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के असली शिव सैनिक हैं. इसके अलावा, हम कानून भी जानते हैं. इसलिए हम इस तरह की धमकियों पर ध्यान नहीं देते. नंबर्स नहीं होने के बावजूद अवैध समूह बनाने के लिए हम आपके खिलाफ कार्रवाई की माँग करते हैं.

    खबरों के मुताबिक शिवसेना के एक और विधायक बागी हो गए हैं. शिवसेना विधायक दिलीप लांडे सूरत से गुवाहटी जाने के लिए रवाना हो गए हैं. जिससे शिवसेना के 55 में से 38 विधायक शिंदे के समर्थम में आ गए हैं. यानी अब यह साफ हो गया है कि शिंदे गुट पर दल-बदल कानून लागू नहीं होगा.

    महाराष्ट्र में जारी सियासी भूचाल के बीच संजय राउत ने कहा है कि संख्या कल कागज से ज्यादा हो सकती है लेकिन अब यह लड़ाई कानूनी लड़ाई होगी. हमारे जिन लोगों ने बगावत शुरू की है उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है. संजय राउत ने कहा कि लड़ाई चाहे संख्याबल की हो, कानूनी हो या फिर सड़क पर तीनों में शिवसेना ही जीत हासिल करेगी.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें