लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है. फिल्म के पोस्टर में माँ काली को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू का झंडा पकड़े हुए दिखाया गया है. जिसके बाद से विवाद शुरू हो गया है. फिल्म निर्माता लीना पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. यूपी सहित देश के कुछ अन्य हिस्सों में फिल्म निर्माता लीना के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर फिल्म के पोस्टर की आलोचना करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया, “डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ में काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाना काफी आपत्तिजनक है. इस मामले में FIR करवाने के लिए बोलूँगा और फिल्म मध्य प्रदेश में कैसे बैन हो इस पर विचार किया जाएगा. माँ काली का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर तत्काल फिल्म के पोस्टर नहीं हटाए तो आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे.”
वहीं, महाराष्ट्र में सत्ता जाने के बाद शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे पर वापस लौटती हुई दिखाई दे रही है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्वीट कर फिल्म ‘काली’ के पोस्टर की आलोचना की है. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने के लिए नहीं है. जबकि बाकी सभी की धार्मिक संवेदनाओं का ख्याल रखा जाए. मैं माँ काली पर फिल्म के पोस्टर से आहत हूँ, सम्मान सभी के लिए समान होना चाहिए और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को जानबूझकर दूसरों को अपमानित करने का साधन नहीं बनना चाहिए.”
गौरतलब है कि फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई ने शनिवार 2 जुलाई 2022 को डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का विवादित पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया था. इस पोस्टर के सामने आने के बाद लीना पर हिन्दू धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगने लगे. पोस्टर से आहत लोग लीना मणिमेकलाई की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.