2007 टी-20 क्रिकेट विश्वकप के दौरान युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.
2007 टी -20 क्रिकेट विश्वकप के दौरान भारत व इंग्लैंड के खिलाफ हुआ मैच दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बस गया है. खास पलों की बात की जाए तो, युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में छह छक्के जड़कर इतिहास रच दिया था.
भारतीय पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री जो उस खेल के दौरान डरबन में कमेंट्री कर रहे थे, ने इस प्रतिष्ठित क्षण को याद किया है. शास्त्री जिन्होंने खुद 1985 रणजी ट्रॉफी में एक ओवर में छह छक्के लगाए थे कहा कि ऐसा करने के लिए बहुत एकाग्रता की जरूरत होती है.
शास्त्री ने कहा, “ मुझे याद है भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला( 2007 टी-20 वर्ल्ड कप). आपको पता है मैदान पर युवराज सिंह व एंड्रयू फ्लिटनॉफ के बीच कहासुनी हुई थी जाहिर तौर पर इससे युवराज को ऐसा करने पर मजबूर किया. कुछ खास होने के लिए मंच तैयार था और इसकी शुरुवात हुई. पहला बॉल छक्के के लिए, दूसरी, फिर तीसरी बॉल छक्के के लिए गई. डेविड लॉयड अपनी सीट से उछल पड़े और चिल्लाने लगे. उसके बाद जो भी हुआ वह सरासर तबाही सी थी.” शास्त्री ने क्रेड के द लॉन्ग गेम के नए एपिसोड में कहा.
शास्त्री जिन्होंने खुद यह कारनामा मुंबई के लिए किया था कहा की वह युवराज और खुद में समानता याद करने लगे.“ मैं खुद छह छक्के मारकर यह अनुमान लगाने की कोशिश कर रहा था कि गेंदबाज और बल्लेबाज के दिमाग में क्या चल रहा होगा. जब 5 वां छक्का मारा गया, तो डेविड फिर से मेरे साथ उछल पड़े. और मुझे पता था, मैंने कमेंट्री पर कहा, “मुझे लगता है कि युवराज यहां छक्का लगाने के लिए पसंदीदा हैं”. अगली गेंद पर छक्का लगा और सभी उछल पड़े. कोई नहीं जानता था कि क्या होने वाला है. यह भयंकर एकाग्रता लेता है”.