कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है. मेडल जीतने के बाद टीम खुशी से झूम उठी है. आपको बता दें कि टीम ने शूटआउट में न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया था. जीत के बाद से टीम ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. दरअसल भारतीय हॉकी टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरा मेडल पाया है. यह मेडल भारत ने 16 साल बाद हासिल किया है. अपने जीत को एंजॉय करते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम को डांस करते हुए देखा गया. डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये वीडियो न्यूज एजेंसी ANI के द्वारा शेयर किया गया है. साथ ही वीडियो को कैप्शन दिया गया था,
वायरल वीडियो में भारतीय महिला टीम ड्रेसिंग रूम में दिखाई दे रही है. सभी प्लेयर्स सफेद रंग की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सभी खिलाड़ी ‘सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर न हमपे डालो, सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी’ इस गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहीं हैं. जीत के बाद महिला टीम का जोश भरा यह वीडियो देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, वीडियो को 2,34000 से अधिक लोगों ने देखा है. इसके साथ ही लगातार यूजर्स वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं आनंद महिंद्रा और लॉ एंड जस्टिस मिनिस्टर किरेन रिजिजू ने भी वीडियो को शेयर किया है.
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पुनिया हैं. साथ ही टीम ने खेल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.