मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन शतक लगाकर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी. सरफराज का यह शतक मध्य प्रदेश के खिलाफ फाइनल मुकाबले में आया.
दाहिने हाथ के बल्लेबाज सरफराज ने 190 गेंदों में लंच ब्रेक से पहले शतक लगाया. अपने शतक तक पहुंचने के बाद, भावुक सरफराज ने अपनी जांघ को पीटकर और अपनी उंगली आसमान की ओर इशारा करते हुए मूसवाला के सिग्नेचर स्टेप की नकल कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मूसेवाला जिनकी मृत्यु पिछले महीने मनसा शूटआउट में हो गई थी, यह सिग्नेचर स्टेप अपने गानों के वीडियो व लाइव कंसर्ट में किया करते थे. दिवंगत गायक रैपर के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए कई प्रमुख नामों द्वारा उनके ट्रेडमार्क स्टेप का प्रदर्शन किया गया है.
गायक की 29 मई, 2022 को मनसा जिले के जवाहरके गांव में अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी थी. सफराज ने फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन शतक जड़कर मैदान पर दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी.
वहीं मैच की बात की जाए तो, मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. सरफराज के शतक की बदौलत मुंबई ने पहली पारी में 384 रन बनाए. सरफराज खान ने 234 गेंदों में 12 चौके व 2 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए. मध्य प्रदेश की टीम ने 32 ओवरों ने एक विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं.