Thursday, November 10, 2022
More
    spot_img

    Video बरेली: मीट की दुकान बंद कराने पहुंची नगर निगम टीम और भाजपा नेता पर तलवार से हमला, 4 गिरफ्तार

    गुरुवार 14 जुलाई को प्रशासन के आदेश पर सावन के पहले दिन नगर निगम की टीम प्रेम नगर इलाके में मीट की दुकानें बंद कराने के लिए पहुंची थी.

    मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है. जहां मीट की दुकान को बंद करवाने की कार्रवाई से नाराज लोगों ने भाजपा नेता पर हमला कर दिया. भाजपा नेता का नाम अंकित भाटिया है. हमले में घायल हुए भाजपा नेता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 14 जुलाई 2022 गुरुवार की है.

    खबरों के मुताबिक, गुरुवार 14 जुलाई को प्रशासन के आदेश पर सावन के पहले दिन नगर निगम की टीम प्रेम नगर इलाके में मीट की दुकानें बंद कराने के लिए पहुंची थी. जहां भाजपा नेता अंकित भाटिया भी मौके पर मौजूद थे. नगर निगम की कार्रवाई से नाराज लोगों ने भाजपा नेता अंकित भाटिया पर प्रशासन की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उन पर तलवार से हमला कर दिया. किसी तरह भाजपा नेता ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायल नेता को अस्पताल ले जाया गया.

    आपको बता दें कि भाजपा नेता पर हमले का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अंकित भाटिया सड़क किनारे कुछ लोगों से बात कर रहे हैं. इस बीच कुछ लोगों की भीड़ सामने से आकर भाजपा नेता पर हमला कर देती है. उनसे बचने के लिए भाजपा नेता अंकित भाटिया भागते हैं तो उनका पीछा किया जाता है.

    घटना से जुड़े एक अन्य वीडियो में भाजपा नेता के कपड़े फटे व कपड़ों पर खून के धब्बे भी दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो में मौके पर भारी भीड़ के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. बता दें जिस स्थान पर भाजपा नेता पर हमला हुआ है वहां पर अल-हंब और अल-नवाब नाम मीट की दुकानें हैं. फिलहाल पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई जारी है.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें