बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लायी गई ‘अग्निपथ योजना’ का देशभर में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था. साथ ही छात्रों के आढ़ में कुछ उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया था. उत्तर प्रदेश में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किया गया था. जिसमें वाराणसी, फिरोजाबाद, अमेठी, बलिया, मथुरा, आगरा और सहारनपुर जिले शामिल थे. बलिया और वाराणसी में ट्रेनों को निशाना बनाया गया था.
बता दें, प्रदेश में हुए हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ यूपी पुलिस ने अब तक 30 से ज्यादा FIR दर्ज की हैं. यूपी पुलिस अब तक 387 आरोपियों को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस द्वारा CCTV की फुटेज और अन्य माध्यमों से उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यूपी के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने 11 कोचिंग संचालकों समेत कुल 76 आरोपियों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ यमुना एक्सप्रेस-वे पर तोड़फोड़ बल्कि एक पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया था. वहीं, बलिया में पुलिस ने 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में सेना की तैयारी के लिए कई कोचिंग सेंटर संचालित हैं. जिन पर पुलिस की नजर है. यूपी पुलिस का मानना है कि विभिन्न कोचिंग संस्थानों में छात्रों को अग्निपथ योजना के खिलाफ भड़काया गया था.