उत्तर प्रदेश के हाथरस में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. रात में करीब दो बजे एक ट्रक ने गंगाजल ले जा रहे कांवड़ियों को कुचल दिया. हादसे में 5 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इलाज के दौरान 2 कांवड़ भक्तों ने दम तोड़ दिया. सीएम योगी ने हादसे में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है.
बेकाबू ट्रक ने रौंदा
खबरों के मुताबिक, हाथरस जिले में शनिवार 23 जुलाई 2022 तड़के एक ट्रक की चपेट में आने से मध्य प्रदेश के ग्वालियर के 7 कांवड़ भक्तों की मौत हो गई. बेकाबू ट्रक काँवड़ियों को कुचलते हुए निकल गया. इस हादसे में पाँच काँवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में 7-8 लोग घायल हुए हैं. घायल कांवडियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतक हरिद्वार से ग्वालियर गंगा जल लेकर जा रहे थे. आगरा जोन के एडीजी, राजीव कृष्ण ने इसकी पुष्टि की है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत हुई सड़क दुर्घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया व मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया. परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. वाहन के बारे में जानकारी मिली है और बहुत जल्द आरोपित गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग बंगी खुर्द थाना उटिला जिला ग्वालियर, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में सड़क हादसे में हुई काँवड़ियों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.