Saturday, November 5, 2022
More
    spot_img

    बैन होते ही बिलबिलाने लगा PFI, राष्ट्रवादी एवं हिन्दू राष्ट्र शक्ति के संस्थापक डॉ. कैप्टन सिकन्दर रिजवी को दी जान से मारने की धमकी

    राष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर मुखर रहने वाले कैप्टन सिकंदर रिजवी को PFI की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है.

    मोदी सरकार ने देश में PFI और उससे जुड़े संगठनों को बैन कर दिया है. सरकार की तरफ से की गई इस कार्रवाई के बौखलाए PFI और उससे जुड़े संगठन अब हिंदुओं के मुद्दों को उठाने वाले लोगों पर जान की धमकी देने में जुट गया है. बता दें राष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर मुखर रहने वाले कैप्टन सिकंदर रिजवी को PFI की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें शुक्रवार दोपहर तीन बजे अज्ञात नंबर से संपर्क किया गया था और चौबीस घंटे में जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके बाद कैप्टन सिकंदर रिजवी ने दिल्ली के चित्तरंजन पार्क पुलिस थाने में जाकर शिकायत लिखाई है.

    गौरतलब है कि हिंदू राष्ट्र शक्ति के संस्थापक कैप्टन सिकंदर रिजवी पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI को पहले से ही बैन करने की मांग करते रहे हैं. इतना ही नहीं सिकंदर रिजवी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 और 35ए के निरस्तीकरण के प्रबल समर्थक हैं. संशोधित नागरिकता कानून को लेकर मुस्लिम समाज में फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए भी उन्होंने लगातार चर्चा सत्रों में हिस्सा लिया. कैप्टन सिकंदर रिजवी के यही राष्ट्रवादी विचार आतंकी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को खल रही हैं. अब PFI पर बैन के बाद इस्लामी जिहादियों ने अपनी करतूतें शुरू कर दी हैं. 30 सितंबर को शुक्रवार दोपहर 3 बजे के लगभग कैप्टन सिकंदर रिजवी को अज्ञात नंबर से फोन आया था. जिसमें उनके साथ अश्लील भाषाओं का प्रयोग करते हुए चौबीस घंटे में जान से मारने की धमकी दी गई है.

    धमकी मिलने के बाद कैप्टन सिकंदर रिजवी ने दिल्ली के चित्तरंजन पार्क पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि, मैं राष्ट्रवादी हूं, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए के निरस्तीकरण का मैंने प्रबल समर्थन किया था. इसी प्रकार संशोधित नागरिकता कानून, तीन तलाक, NRC लागू करने के संबंध में विभिन्न प्रसार माध्यमों में, मैं अपना विचार रखता रहा हूं. पिछले लंबे काल से मैं PFI पर प्रतिबंध लगाने की मांग मीडिया के बीच करता रहा हूं. यही कारण है कि PFI से जुड़े आतंकी संगठनों के लोग धमकी दे रहे हैं. इसके कारण मुझे और मेरे परिवार को खतरा है. इस परिस्थिति में सुरक्षा एजेंसियां अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई करें. अब देखना होगा कि दिल्ली पुलिस इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है और मामले में क्या कार्रवाई करती है.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें