अपना प्रोडेक्ट बेचने के लिए निर्माता कंपनियां कुछ इस तरह से विज्ञापन बनाती हैं जिससे उन पर विवाद होना स्वाभाविक हो जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. कंपनी का नाम है Adjavis venture limited. इस कंपनी का एक प्रोडेक्ट है बॉडी स्प्रे लेयर शॉट. लेयर शॉट से जुड़े दो विज्ञापनों ने खूब बवाल मचा रखा है. लोगों का कहना है कि यह विज्ञापन सामूहिक रेप को बढ़ावा देने वाले हैं. सोशल मीडिया पर लोग प्रोडेक्ट और विज्ञापन की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
बात आगे की जाए उससे पहले आप यह ऐड देखिए:-
पहले विज्ञापन में एक स्टोर पर चार लड़के आपस में बात कर रहे हैं. ‘हम चार और ये सिर्फ एक, तो शॉट कौन लेगा?’ इस डायलॉग के बाद कैमरा वहीं खड़ी एक लड़की पर फोकस किया जाता है, जो इनकी बात सुनकर सकपका कर पीछे मुड़ती है. पहले परसेप्शन ये बनाया जाता है कि ये लाइन लड़की के लिए कही गई है. वहीं, लड़की के मुड़ते ही ऐसा दिखाया जाता है कि लड़के बॉडी स्प्रे की बात कर रहे हैं.
इसी स्प्रे के एक दूसरे विज्ञापन में एक कपल रूम में बैठा होता है, तभी चार लड़के कमरे में घुस आते हैं. आते ही कमरे में पहले से मौजूद लड़के से भद्दा सा सवाल पूछते हैं और कहते हैं, ‘हे ब्रो, शॉट मारा लगता’ लड़का हां में जवाब देता है, तो वो कहते हैं कि अब हमारी बारी. ये सुनते ही लड़की के चेहरे पर असहजता साफ दिखाई देती है. लेकिन, लड़के तो कथित वर्ड प्ले कर रहे होते हैं ना. तो वो आगे बढ़ते हैं और वहां रखा स्प्रे खुद पर छिड़कर, ‘शॉट’ तो बनता है वाला डायलॉग बोलते हैं.
शॉट के इन दोनों ही विज्ञापनों पर लोग ट्विटर पर जमकर आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह विज्ञापन रेप को प्रमोट कर रहा है. वहीं, लोगों ने विज्ञापन को लेकर भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) से भी सवाल किए. जिसके बाद ASCI ने संज्ञान लेते हुए कंपनी को नोटिस भेजने की बात कही है. ASCI ने ट्वीट कर कहा कि, “यह विज्ञापन ASCI कोड का गंभीर उल्लंघन कर रहा है. हमने तत्काल कार्रवाई की है और विज्ञापनदाता को यह विज्ञापन सस्पेंड करने के लिए सूचित किया है.”