केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव करने जा रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना भर्ती प्रक्रिया के लिए ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ का ऐलान किया है. इस भर्ती योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें नौकरी छोड़ते समय सेवा निधि पैकेज भी दिया जाएगा. इस योजना के लागू होने के बाद ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर सकेंगे.
जानकारी के मुताबिक, अग्निपथ योजना के अंतर्गत युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा. इस दौरान सैनिकों को आकर्षण वेतन दिया जाएगा. योजना के तहत भर्ती जवानों को चार साल बाद मुक्त कर दिया जाएगा. हालांकि, कुछ जवान अपनी नौकरी जारी रख सकेंगे. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज दिया जाएगा. वहीं, चौथी साल तक यह बढ़कर 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा. साथ ही जवानों को अन्य रिस्क और हार्डशिप भत्ते भी दिए जाएंगे. चार साल पूरे होने के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि भी दी जाएगी. जिस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
आपको बता दें कि हाल ही में तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने पीएम मोदी को इस योजना का प्रेजेंटेशन दिया था. जिसमें चार साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा. चार साल के बाद जिन युवाओं को सेना की नौकरी से मुक्त किया जाएगा, उन्हें दूसरी जगह नौकरी दिलवाने में भी सेना एक सक्रिय भूमिका निभाएगी. सेना में अगर कोई चार साल तक काम कर लेगा, तो उसकी प्रोफाइल मजबूत बन जाएगी और हर कंपनी ऐसे युवाओं को हायर करने में दिलचस्पी दिखाएगी.