यूपी में कड़ी धूप और गर्मी ने हाहाकर मचा रखा है. सोमवार को भी प्रदेश की राजधानी समेत कई शहर भीषण गर्मी से तपते रहे. सुबह 9 बजे ही पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं रात में भी तापमान में कोई खास गिरावट नहीं हुई. प्रदेश में गर्म हवाएं चलने से लोग बेहाल हैं.
वहीं, मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक इस भीषण गर्मी से मंगलवार की रात को राहत मिलने की संभावना है. पूर्वी यूपी के ऊपर तैयार निम्न हवा का दबाव क्षेत्र तेजी से सक्रिय है. जिसका असर राज्य के पूर्वी जिलों में अधिक होगा. मौसम विभाग ने 15 से 18 जून तक बदली और बरसात के साथ तापमान में गिरावट की संभावना जताई है. तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी. इसके बाद मानसून का दौर शुरू होगा.