भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी फॉर्म को लेकर काफी चर्चा में हैं. पिछले कुछ समय से विराट टेस्ट, वनडे या फिर टी-20 में कुछ धमाल नहीं दिखा पाए हैं. उनका बल्ला लगातार शांत हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भी विराट का बल्ला फुस्स हो गया. विराट मैच में 11 बनाकर पवेलियन की तरफ लौट गए. 11 रनों की पारी में विराट ने पहले एक चौका लगाया फिर एक छक्का. लेकिन अगली ही गेंद पर वह कैच थमा बैठे. मैच के दौरान विराट का बल्ला भले कुछ खास नहीं कर पा रहा है. लेकिन मैच में विराट का आक्रामक इंटेट सभी को खूभ लुभाता है.
इंग्लिश क्रिकेटर ने की तारीफ
अब विराट के इस इंटेट की हर जगह तारीफ हो रही है. मैच के बाद पूर्व इंग्लिश स्पिनर ग्रेम स्वॉन ने भी विराट कोहली की तारीफ की. उन्होंने कहा, “जिस तरह से विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए मुझे बड़ा अच्छा लगा. वो इंग्लैंड के गेंदबाजों पर अटैक करने के लिए बेताब थे. उन्होंने एक चौका लगाया, एक छक्का लगाया और कोई और दिन होता तो जिस गेंद पर वो आउट हुए वो बाउंड्री के लिए जाती. वह बस उस डरावनी फॉर्म में है जहां से वो ब्रेक भी नहीं ले सकते.”
उन्होंने आगे कहा कि, मुझे नहीं लगता आप इंडियन टॉप ऑर्डर को कुछ कह सकते है क्योंकि वो 210 का स्कोर चेज़ करते हुए पावरप्ले का फायदा उठाना चाहते थे. वो 30 पर शून्य, 40 पर एक होकर भी मैच गंवा सकते थे. वो काफी पीछे रहकर भी मैच खत्म कर सकते थे.
फॉर्म में उठ रहे सवाल
लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट के टीम में चयन को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं. हालही में भारतीय पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने कहा था की “जब आपके पास बहुत से ऑप्शन है, तब इनफॉर्म प्लेयर्स को खिलाना चाहिए. आप सिर्फ नाम के हिसाब से नहीं जा सकते, आप एक बड़े प्लेयर हो सकते हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अगर आप लगातार पांच गेम में फेल होते हो, तो आपको फिर भी मौका दिया जाए.”
रोहित ने किया विराट का बचाव
हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने विराट का बचाव करते हुए कहा है कि “टीम मैनेजमेंट बाहर के बारे में नहीं सोच रहा है. विराट की जैसी क्वालिटी है हम उसपर भरोसा करते हैं, टीम उन्हें बैक करेगी. खराब फॉर्म मेरे साथ भी हुई है हर किसी के साथ होती है. हम लोग जो टीम के अंदर हैं, जो टीम चला रहे हैं हमें पता है कि उस प्लेयर की कितनी अहमियत है.”
2019 नवंबर में आया था आखिरी शतक
आपको बता दें कि विराट कोहली ने पिछली 75 पारियों से कोई शतक नहीं जड़ा है. पिछली कुछ पारियों से वह अच्छा स्कोर भी नहीं कर रहे हैं. नवंबर, 2019 में विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक निकला था और उसके बाद 30 महीने होने को हैं लेकिन कोई शतक नहीं आया है.