बॉलीबुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धाकड़ ने बड़ा झटका दिया है. कंगना की इस फिल्म के साथ जो हुआ है वह किसी भी डरावने सपने से कम नहीं है. कंगना की यह फिल्म दर्शकों को थियेटर तक लाने में बिलकुल असफल साबित हुई है. या यूं कहें कि यह फिल्म कंगना के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई है. फिल्म के लिए 4 करोड़ कमाना मुश्किल हो रहा है.
धाकड़ के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बाद अब कंगना के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. फिल्म के ओटीटी और सेटेलाइट राइट्स खरीदने के लिए कोई नहीं मिल रहा है. बता दें कि फिल्म धाकड़ को देश भर की 2100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. 100 करोड़ के करीब के बजट में इस फिल्म को बनाया गया था. लेकिन फिल्म के प्रदर्शन और ओटीटी-सेटेलाइट राइट्स न बिकने के चलते प्रोड्यूसर्स को कितना नुकसान हुआ होगा.
सूत्रों की मानें तो, आमतौर पर ये राइट्स फिल्म की रिलीज से पहले ही बिक जाते हैं. धाकड़ फिल्म के मेकर्स को उम्मीद थी फिल्म बेहतर प्रदर्शन करेगी जिसके चलते उन्होंने पहले राइट्स नहीं बेचे. इसलिए फिल्म की ओपनिंग स्लेट में OTT और सेटेलाइट पार्टनर का नाम मेंशन नहीं किया गया था.