प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान देशवासियों से सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा की तस्वीर लगाने की अपील की थी. इसके तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सभी केंद्रीय मंत्रियों सहित बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने ट्विटर डीपी को बदल दिया है. वहीं अब उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, विधान परिषद के नेता सदन और यूपी सरकार के जल-शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया खातों की डीपी बदल दी है. स्वतंत्र देव सिंह के फेसबुक, ट्विटर और दूसरे एकाउंट्स में अब तिरंगा लहराता नजर आ रहा है. स्वतंत्र देव सिंह ने सभी से आग्रह किया है कि वे अपने सोशल एकाउंट्स की डीपी बदलकर देश को तिरंगा रंग में रंगने के अभियान में भागीदार बन जायें.
स्वतंत्र देव सिंह ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा है, मित्रों! आज आजादी को महसूस करना है. आज जब हम अपनी डीपी एक साथ बदलेंगे तो सारी दुनिया हमारी एकता को पहचानेगी. वहीं स्वतंत्र देव सिंह के ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि, इस स्वतंत्रता दिवस हम पूरे विश्व को बता देंगे कि हम हैं न्य़ू इंडिया और यूनाइटेड इंडिया.
गौरतलब है कि इस बार आने वाला स्वतंत्रता दिवस बहुत विशेष होने जा रहा है. 15 अगस्त 2022 को आजादी मिले हुए 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. इस मौके को खास बनाने के लिए देश इस साल को आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है. देश में 13 से 15 अगस्त तक हर घऱ तिरंगा अभियान चलाया जायेगा, इस दौरान देश भर में 20 करोड़ से ज्यादा घरों में तिरंगा लगरायेगा. अगस्त के पहले पखवारे में उत्तर प्रदेश भी उस दृश्य से रूबरू होने जा रहा है, जो इससे पहले कम ही आंखों ने देखा होगा.
आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश अमृत महोत्सव पहले से ही मना रहा था, इस महोत्सव में 13, 14 और 15 अगस्त को तिरंगा रंग चढ़ने जा रहा है. हर-घर तिरंगा अभियान के तहत यूपी का हर गांव और शहर तिरंगे रंग में रंग जाने वाला है. इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं.