Wednesday, November 9, 2022
More
    spot_img

    देश भर में क्रीड़ा भारती की बाइक यात्रा शुरू, उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा मंत्री गिरीश यादव ने दिखायी हरी झंडी

    आज राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर यूपी सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने इसका विधिवत शुरूआत कर दी.

    लखनऊ: स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आनुषांगिक संगठन क्रीड़ा भारती ने देश भर में बाइक यात्रा निकालने का फैसला लिया था. आज राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर यूपी सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने इसका विधिवत शुरूआत कर दी. देश भर के अलग-अलग 220 स्थानों से खिलाड़ियों और नागरिकों का जत्था पूरे भारत की 18,000 किलोमीटर दूरी नापने निकल पड़ा है. 75-75 मोटरसाइकिलों के जत्थे बनाकर अपनी-अपनी बाइक पर सवार 16,550 लोग इस दौरान अलग-अलग इळाकों में देशप्रेम की भावना जगाते आगे बढ़ेंगे.

    इस खास मौके पर क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह, भाजपा के अवध प्रांत अध्यक्ष गोविंद पांडेय, उपाध्यक्ष अनुज, लखनऊ भाजपा अध्यक्ष दुर्गेश, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी और दूसरे खास लोग मौजूद थे.

    आपको बता दें कि खेल के जरिये चरित्र निर्माण का इरादा कर राष्ट्र को समर्थ बनाने के अभियान में जुटे क्रीड़ा भारती का गठन साल 1929 में महाराष्ट्र के पुणे में किया गया था. इरादा यह भी था कि देश भर में परंपरागत खेलों के साथ पारंपरिक खेलों को भी बढ़ावा मिले. महाराष्ट्र से शुरू हुआ यह संगठन अब देश के तकरीबन सभी प्रांतों में अपना विस्तार कर चुका है.

    आपको यह भी बता दें कि 15 अगस्त, 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर देश भर में एक साल पहले यानी 15 अगस्त 2021 से ही अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिये आजादी का उत्सव मनाया जा रहा है, जिसे अमृत महोत्सव का नाम दिया गया है. क्रीड़ा भारती की देश यात्रा भी इसी सिलसिले का हिस्सा है.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें