भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पिछले 3 साल से वह एक भी शतकीय पारी खेलने में असफल रहे हैं. नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में उन्होंने आखिरी बार शतक लगाया था. इंग्लैंड दौरे पर भी बुरी तरह से नाकाम रहे. ऐसे में सभी को लगता है कि एशिया कप से वह फॉर्म में वापसी करेंगे.
अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) के प्रेसिडेंट और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली की फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने आशा जताई है कि कोहली एशिया कप के जरिए अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे. एशिया कप में विराट कोहली का औसत 60 से अधिक है और इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रन (183) बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
इंडिया टुडे के एक इंटरव्यू में विराट कोहली की फॉर्म पर बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, “आप उन्हें अभ्यास करने दें और मैच खेलने दीजिए. वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने काफी रन बनाए हैं. मुझे उम्मीद है कि वह वापसी करेंगे. वह सिर्फ शतक नहीं बना पा रहे हैं और मुझे विश्वास है कि एशिया कप में वह अपना फॉर्म ढूंढ लेंगे.”
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले अध्यक्ष के रूप में उम्मीदवारी को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए सौरव गांगुली ने कहा,“देखिए यह सब अटकलें हैं, यह सही नहीं है यह इतनी जल्दी नहीं होता है यह बीसीसीआई और सरकार के हाथ में है.”
वहीं विराट कोहली की बात की जाए तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाए हुए उन्हें 1000 दिन होने वाले हैं. विराट कोहली ने साल 2019 में अपना आखिरी शतक जमाया था. कोलकाता के ईडन गार्डंस में बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मुकाबले में कोहली ने 136 रनों की पारी खेली थी.उसके बाद से विराट कोहली ने कुल 68 मैचों में 2554 रन बनाए हैं जिसमें 24 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका औसत 35.47 का रहा।
विराट कोहली को वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दौरे से आराम दिया गया है. 27 अगस्त को शुरू हो रहे एशिया कप से वह टीम इंडिया में वापसी करेंगे. भारत पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा.