Saturday, November 12, 2022
More
    spot_img

    तो अब कर्नाटक में भी लागू होगा ‘योगी मॉडल’, सीएम बसवराज बोम्मई ने दिए संकेत, BJYM नेता की हत्या के बाद एक्शन में सरकार

    राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक तत्वों से निपटने के लिए ‘योगी मॉडल’ को लागू किया जाएगा.

    कर्नाटक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद वहां अब योगी ‘मॉडल’ की चर्चा सुनाई दे रही है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 28 जुलाई 2022 को खुद कहा कि जरूरत पड़ी तो राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक तत्वों से निपटने के लिए ‘योगी मॉडल’ को लागू किया जाएगा. यानी कि अब कर्नाटक में भी अब अपराधियों पर बुलडोजर गरज सकता है.

    मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु में अपने एक बयान में कहा, ‘उत्तर प्रदेश की स्थिति को देखते हुए, योगी (आदित्यनाथ) सही मुख्यमंत्री हैं. इसी प्रकार कर्नाटक में स्थिति से निपटने के लिए अलग तरीके हैं और उन सभी का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर स्थिति की माँग होगी तो कर्नाटक में भी सरकार के योगी मॉडल को अपनाया जाएगा.’

    आपको बता दें कि ‘योगी मॉडल’ से मतलब उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ उठाए गए कड़े कदमों से हैं, जिनमें अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल भी शामिल है. दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे में बीजेपी कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या किए जाने के दो दिन बाद मुख्यंमत्री का यह बयान आया है. बता दें, भाजपा और संघ परिवार के कुछ घटकों द्वारा पहले से ही कर्नाटक में ‘योगी मॉडल’ लागू करने की माँग की जा रही है.

    कर्नाटक प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में कर्नाटक पुलिस ने एक्शन लेते हुए गुरुवार 28 जुलाई 2022 को 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान जाकिर और शफीक के तौर पर हुई है.

    गौरतलब है कि BJYM सदस्य की हत्या के बाद से कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बुधवार को बड़ी संख्या में भाजपा की युवा ब्रिगेड ने सामूहिक इस्तीफे दिए थे. इसी बीच कई कार्यकर्ता और विधायक माँग कर रहे हैं कि सरकार सामाजिक अशांति पैदा करने और सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले लोगों के पर बुलडोजर जैसी कार्रवाई करे.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें