IND Vs ENG: फील्डिंग में छाए सर जडेजा, इंग्लिश कप्तान का शानदार कैच पकड़ भेजा पवेलियन

विश्वक्रिकेट के बेहतरीन फील्डर में एक स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फील्डिंग में कमाल दिखाया. उन्होंने साबित कर दिया कि आखिर क्यों उनका नाम दुनिया के बेहतरीन फील्डर में शुमार है.

भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को हराकर दौरे को खत्म किया. वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की, इससे पहले टी20 सीरीज भी भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम की थी। हार्दिक पांड्या ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत को यह आसान जीत हासिल हुई। 42.1 ओवरों में 5 विकेट शेष रहते भारत ने 261 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.

विश्वक्रिकेट के बेहतरीन फील्डर में एक स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फील्डिंग में कमाल दिखाया. उन्होंने साबित कर दिया कि आखिर क्यों उनका नाम दुनिया के बेहतरीन फील्डर में शुमार है. तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने दो शानदार कैच लपके. ये दोनो कैच हार्दिक पांड्या के एक ही ओवर में आए.

हार्दिक के ओवर में पहले जडेजा ने लियाम लिविंगस्टोन का कैच पकड़कर कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. पहली पारी के 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर लिविंगस्टोन फाइन लेग पर शॉट मारना चाह रहे थे, बाउंड्री रोप के नजदीक खड़े जडेजा ने कैच लपककर लियाम लिविंगस्टोन को बाहर का रास्ता दिखाया. दो गेंद बाद हार्दिक की गेंद पर जडेजा ने इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर का कैच पकड़कर पवेलियन भेजा.

जडेजा का यह कैच हैरान कर देने वाला था. कैच लेने से पहले जडेजा ने लंबी दूरी तय की. बाद में डाइव लगाकर गेंद को पकड़ लिया. बटलर का विकेट गिरने पर बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और 260 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम ने पांड्या पंत की बल्लेबाजी के दम पर यह मुकाबला आसानी से जीत लिया और सीरीज अपने नाम की.

- Advertisement -spot_img

अन्य ख़बरें

- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें