भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे सीरीज के आखिरी वनडे में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय सलामी जोड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा. दोनो ही सलामी बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरुवात दी. वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में गिल ने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. बारिश से प्रभावित मुकाबले में गिल ने शानदार 98 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले गिल ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच और 5 वनडे मुकाबले खेले थे जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 91 रनों का था.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले की सीरीज में गिल का यह दूसरी अर्धशतकीय पारी थी. पहले वनडे में भी गिल ने 64 रनों की पारी खेली थी. शिखर की कप्तानी में भारतीय टीम 2-0 से आगे है. 22 वर्षीय शुभमन गिल ने 98 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. गिल के पास कैरियर का पहला शतक लगाने का मौका था पर बारिश ने शतक के अरमानों पर पानी फेर दिया. डकवर्थ लुईस कर नियम के आधार पर वेस्ट इंडीज को 35 ओवर में 257 रनों का लक्ष्य मिला.
इससे पहले शुभमन गिल ने भारतीय पारी के 15वें ओवर में लेग स्पिनर हेडन वाल्श की गेंद पर 104 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. गेंद स्टेडियम की छत पर चली गई थी.