पूर्व कप्तान विराट कोहली कैरियर के बुरे दौर से गुजर रहें हैं.पिछले तीन साल से कोहली के बल्ले से कोई भी शतकीय पारी नही आई है.इंग्लैंड दौरे पर भी विराट का बल्ला खामोश रहा हैं. कभी खराब किस्मत तो कभी गलत शॉट खेलने की वजह से कोहली आउट हो रहे है. कुछ क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कोहली को ड्रॉप कर देना चाहिए वहीं टीम मैनेजमेंट और टीम के कप्तान कोहली का बचाव करते नज़र आए.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी कोहली का समर्थन किया है. खराब फॉर्म से जूझ कोहली से अख्तर ने उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे. शोएब का मानना है कोहली को सोशल मीडिया व आलोचकों की बातों पर ध्यान न देकर अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए.
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा, “एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं विराट कोहली का समर्थन कर रहा हूं, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगाना कैंडी क्रश नही है. एक महान खिलाड़ी ही इतने शतक लगा सकता है, सामान्य खिलाड़ी के लिए यह आसान नही है. विराट कोहली का बुरा दौर जब खत्म होगा तो वह अलग विराट कोहली होंगें. कुछ चीजें है जिन पर उन्हें काम करने की जरूरत है.”
कोहली ने 2022 में 18 पारियों में 25.50 की औसत से 459 रन बनाएं हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ 79 रनों की पारी रही. कोहली का आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे- नाइट टेस्ट में आया था. अब यह देखना दिलचस्प रहेगा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में कोहली बड़ी पारी खेल पाते हैं या नहीं.