Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    IND vs ZIM: कप्तानी छीनने के बाद के राहुल पर बोले शिखर धवन, दिया चौंकाने वाला बयान

    केएल राहुल की टीम में वापसी के बाद राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया और शिखर धवन को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई.

    जिंबाब्वे दौरे के लिए पहले शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. हालांकि केएल राहुल की टीम में वापसी के बाद राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया और शिखर धवन को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई. राहुल के टीम के आने के बाद बल्लेबाज शिखर धवन को भले ही कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है लेकिन जिंबाब्वे दौरे पर टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर वह युवाओं की मदद के लिए हमेशा तैयार हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर भी उन्हें वनडे सीरीज के लिए भारत का कप्तान बनाया गया था.

    युवाओं की मदद करने के लिए है तैयार

    अनुभवी शिखर धवन ने कहा, “मुझे टीम में युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने में काफी मजा आता है. मैं पहली बार यहां 2014(2013) में आया था, जब डंकन फ्लेचर भारतीय कोच थे. अगर वे(युवा) किसी भी सुझाव के लिए मेरे पास आते हैं, तो मैं हमेशा उनका जवाब देने के लिए तैयार हूं.”

    केएल राहुल की वापसी पर जताई खुशी

    शिखर धवन इस बात से खुश है कि कप्तान केएल राहुल को एशिया कप से पहले मैदान पर समय बिताने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा, “यह एक बहुत अच्छी खबर है कि केएल राहुल वापस आ गए हैं और टीम की अगुवाई भी करेंगे. वह भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं. एशिया कप शुरू होने से पहले उनके लिए यह अच्छी तैयारी होगी. मुझे यकीन है कि इस दौरे से उन्हें काफी फायदा होगा.

    जिम्बाब्वे दौरे के लिए चयनित भारतीय टीम :-

    केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें