Friday, November 25, 2022
More
    spot_img

    नूंह में DSP को डंपर से कुचलने वाला शब्बीर राजस्थान से गिरफ्तार, बार-बार बदल रहा था अपनी लोकेशन, पुलिस की 10 टीमें कर रही थी पीछा

    आरोपी डंपर ड्राइवर शब्बीर उर्फ पित्तर को पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया.

    19 जुलाई 2022 को हरियाणा के नूंह में डंपर से कुचल कर डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या कर दी गई थी. हरियाणा पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी शब्बीर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, नूंह जहां डीएसपी की डंपर से रौंद कर हत्या कर दी गई थी वह इलाका इस्लामी कट्टरवाद और रोहिंग्या बस्तियों के लिए कुख्यात रहा है.

    मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली

    खबरों के मुताबिक, आरोपी डंपर ड्राइवर शब्बीर उर्फ पित्तर को पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. 20 जुलाई 2022 को हुई मुठभेड़ में शब्बीर को गोली भी लगी है. यह गिरफ्तारी भरतपुर जिले के गंगोरा गांव से हुई है. आरोपी शब्बीर यहीं पर छिपा हुआ था. शब्बीर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमों ने 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी. वहीं शब्बीर के साथी इकरार को घटना के कुछ घंटे बाद ही हरियाणा पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

    आरोपी बार-बार बदल रहा था आपनी लोकेशन

    नूंह के एसपी वरुण सिंगला के मुताबिक, “शब्बीर का कस्टडी रिमांड हासिल करने के बाद पुलिस उससे उसके सहयोगियों के बारे में सवाल-जवाब करेगी. उसके फरार होने और छिपने में साथ देने वालों पर भी कानून का शिकंजा कसा जाएगा. फरारी के दौरान शब्बीर लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी में समय लगा.”

    वहीं, DSP तावडू सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद हरियाणा के गृहमंत्री अनिज विज ने मेवात क्षेत्र में सक्रिय खनन माफियाओं की न्यायिक जाँच करवाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, “हरियाणा सरकार ने DSP की मौत की न्यायिक जाँच करवाने का निर्णय लिया है. इस जाँच में क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन की गहनता से जाँच की जाएगी.”

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें