Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    G7 में पीएम मोदी की केमेस्ट्री देख विपक्षी नेताओं के पेट में होने लगेगा दर्द, देखें तस्वीरें

    जी7 शिखर सम्मेलन में कुछ इस तरह के नजारे देखने को मिले जिसमें दुनिया के सात सबसे अमीर देशों के राष्ट्रअध्यक्ष पीएम मोदी से मिलने के लिए आतुर दिखे.

    जर्मनी में आयोजित ‘G7 शिखर सम्मेलन’ से पहले पीएम मोदी की विश्व के नेताओं के साथ संबंधों की एक अलग केमेस्ट्री देखने को मिली. एक ग्रुप फोटो में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ संबंधों की गर्मजोशी सामने आई है. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ काफी देर तक गुफ्तगू भी हुई.

    भव्य स्वागत से हुई शुरुआत

    गौरतलब है जहां एक ओर जी 7 सम्मेलन में पीएम मोदी के रिश्तों की नई केमेस्ट्री दिखाई दी तो वहीं सम्मेलन की शुरुआत में पीएम मोदी के भव्य स्वागत को लेकर भी खबरें सामने आईं. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत में बैंड द्वारा प्रस्तुती के साथ जोरदार स्वागत की विशेष व्यवस्था की गई.

    ये नजारे बने नई केमेस्ट्री के गवाह

    जी7 शिखर सम्मेलन में कुछ इस तरह के नजारे भी देखने को मिले जिसमें दुनिया के सात सबसे अमीर देशों के राष्ट्रअध्यक्ष पीएम मोदी से मिलने के लिए आतुर थे. ये नजारे ही पीएम मोदी की रिश्तों की नई केमेस्ट्री को बयां करते हैं.

    दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि एक ग्रुप फोटो के दौरान पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात कर रहे थे, इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का खुद चलकर पीएम मोदी के पास आए और पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखकर उनसे हाथ मिलाया. जिसने भी यह वीडियो देखा वह बोल उठा ‘वाह मोदी जी वाह’.

    विश्व में बढ़ी भारत की चमक-दमक

    केवल इतना ही नहीं विश्व के कई अन्य नेता जो इस सम्मेलन में शामिल हुए और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ भी उनकी यही केमेस्ट्री नजर आई.

    ये सिर्फ तस्वीरें ही नहीं बल्कि इस बात का भी प्रतीक है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की चमक और दमक बढ़ी है. ऐसे में संदेश इस बात का भी मिला है कि भारत की सक्रिय भागीदारी से ही मौजूदा समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है.

    गैरतलब है कि दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण मंच के रूप में जी7 की गिनती होती है. ऐसे में जी7 के मंच पर भारत को लगातार आमंत्रित करना भारत के बढ़ते हुए कद को दर्शाता है. जी7 समूह दुनिया के सात सबसे अमीर देशों का समूह है. इस समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल है. बता दें कि भारत के अलावा जी7 शिखर सम्मेलन के मेजबान जर्मनी ने इस बार अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था.

    आपको बता दें कि पीएम मोदी ने तीसरी बार जी7 शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया जो बेहद सफल साबित हुआ है. इससे पहले पीएम मोदी साल 2019 और साल 2021 में जी7 में आमंत्रित सदस्य के रूप में शिरकत कर चुके हैं.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें