भारतीय पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया. संजय का कहना है कि साल के अंत में होने वाले क्रिकेट विश्वकप की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना जडेजा के लिए आसान नही होगा. दिनेश कार्तिक व हार्दिक पांड्या का बेहतरीन प्रदर्शन जडेजा के लिए चिंता का कारण हो सकता है.
रवींद्र जडेजा का आईपीएल में प्रदर्शन साधारण रहा. स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कैशरिच में असर छोड़ने में असफल रहे. जडेजा ने 19.33 की औसत से मात्र 116 रन बनाएं जबकि गेंद से सिर्फ 5 विकेट ही 10 मैचों में ले पाए. चोट के चलते जडेजा पूरा सीजन नही खेल पाए. साउथ अफ्रीका सीरीज व आईपीएल में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या का निचले क्रम में प्रदर्शन के चलते जडेजा के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में आसानी नही होगी.
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम के लिए संभावित टीम के बारें में बात चीत की. सोनी स्पोर्ट्स के द्वारा आयोजित वर्चुअल इंटरएक्शन फर्स्टपोस्ट में बात करते हुए मांजरेकर ने कहा, “निश्चित रूप से दिनेश कार्तिक ने दिखाया है कि वह 6 व 7 पर बतौर बल्लेबाज की तरह खेल सकतें हैं. उन्होंने जो प्रभाव डाला है वह काबिले तारीफ है और यह हमने साउथ अफ्रीका के खिलाफ और आईपीएल में भी देखा. तो यह जडेजा के लिए आसान नही होगा की वह आसानी से टीम में जगह बना लें. भारतीय टीम शायद अक्षर पटेल की ओर ध्यान दें.” मांजरेकर ने कहा.
“भारतीय टीम के पास निचले क्रम में अब हार्दिक पांड्या व दिनेश कार्तिक है. रिषभ भी हैं. तो यह उनके (जडेजा) लिए आसान नही है. लेकिन हम जानते है कि जडेजा कितने बड़े खिलाड़ी है, वह निश्चित तौर पर सेलेक्टर्स की सरदर्दी बढ़ाएंगे.” आगे बढ़ते हुए संजय ने कहा.
रवींद्र जडेजा इन दिनों इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम के साथ हैं. 1 जुलाई से होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से जडेजा वापसी करेंगे.