ऋषभ पंत पर संजय मांजरेकर का बड़ा बयान, ‘कभी कभी ऋषभ पंत गैर -जिम्मेदार शॉट्स खेलकर आउट हो जाते है लेकिन…’,

ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर शतक लगाने के बाद हर कोई ऋषभ पंत की जमकर तारीफ कर रहा है. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी प्रतिक्रिया दी.

भारतीय युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली. वनडे क्रिकेट में ऋषभ का यह पहला शतक था. ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर शतक लगाने के बाद हर कोई ऋषभ पंत की जमकर तारीफ कर रहा है. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी प्रतिक्रिया दी. संजय मांजरेकर ने कहा कि ऋषभ पंत कभी कभी गलत शॉट खेलकर आउट हो जाते है पर वह जिम्मेदारी लेने से पीछे नहीं हटते.

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर ने यह भी कहा कि ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में अहम साबित हो सकते हैं. मांजरेकर ने कहा, “वह (पंत) कभी -कभी गैर जिम्मेदार शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं लेकिन वह जिम्मेदारी लेने से पीछे नही हटते हैं और ऋषभ पंत के पास अलग- अलग शॉट खेलने का कौशल है.”

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में जो मैच जिताऊ पारी ऋषभ ने खेली वह उनका कौशल दर्शाता है. इसीलिए जिम्मेदारी के हिसाब से मुझे लगता है कि यह खिलाड़ी सबसे अलग है.”

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने मैच विनिंग 125 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत की इस पारी के बदौलत टीम इंडिया ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया. तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही. इंग्लैंड में 8 साल बाद भारत ने वनडे सीरीज जीती.

- Advertisement -spot_img

अन्य ख़बरें

- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें