उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की पुलिस लाइन में स्थित मेस में खराब गुणवत्ता का खाने परोसे जाने की शिकायत को लेकर एक सिपाही सड़क पर उतर आया. और थाली में रोटी-दाल-चावल लेकर रोता हुआ अपना दर्द बयान किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. सिपाही ने रोते-रोते कहा कि पानी जैसी दाल मिलती है. कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. वहीं यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
पुलिस ने सिपाही मनोज कुमार पर लगाए आरोप
फिरोजाबाद पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि खाने की गुणवत्ता संबंधी जांच सीओ सिटी कर रहे हैं. इसके साथ ही फिरोजाबाद पुलिस ने सिपाही मनोज कुमार पर आरोप लगाए. पुलिस की माने तो ‘बागी’ सिपाही मनोज कुमार आदतन अनुशासनहीन है और उसके खिलाफ कई बार कार्रवाई हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल मनोज अपने 4 साल के कैरियर में 15 बार अनुशासनहीनता के चलते दंडित हो चुका है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सिपाही मनोज कुमार हैं, सिपाही मनोज कुमार मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले हैं. वर्तमान में उनकी तैनाती फिरोजाबाद के कोर्ट में है. बुधवार को उनका एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह मेस में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहें हैं. मनोज कुमार रोते हुए मेस में मिलने वाली पानीनुमा दाल और अधपकी रोटी दिखा रहें हैं.
वीडियो में सिपाही मनोज कुमार साफ कहते नजर आ रहे है कि सरकार उनसे 12 घंटे काम कराती है लेकिन खराब क्वॉलिटी का खाना देती है. उसने यह तक कहा कि ये रोटियां कुत्तों को डाल दीजिए. क्या आपके बच्चे ऐसा खाना खाएंगे? इसके साथ ही सिपाही मनोज कुमार ने रोते हुए कहा कि यूपी पुलिस के आरक्षियों को सब दबाते चले जा रहे हैं. उसे धमकियां दी जा रही हैं कि अगर थाली जनता के बीच ले गए तो सीधा बर्खास्त कर दिया जाएगा. वहीं वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया तो सिपाही उसे जीप में ठूंसकर ले गई.
गौरतलब है कि सिपाही मनोज कुमार ने इससे सबसे पहले एक वीडियो अपनी बैरक में बनाया था. उस वीडियो में सिपाही की थाली में दाल, चावल, रोटियॉँ और सब्ज़ी दिख रही थी, जबकि लोगों के बीच दिखाई जा रही थाली से सिपाही मनोज ने सब्ज़ी वाली कटोरी हटा दी थी. अपने वीडियो में वो खाने की गुणवत्ता खराब बताते हुए लोगों से वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील भी कर रहा है.
पुलिस के मुताबिक सिपाही ने अपने ही हैंडल से इसे ट्वीट भी किया, इस वीडियो पर फिरोजाबाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सीनियर अधिकारी को जाँच करने के आदेश दिए थे.