4 साल के बाद अग्निवीर का भविष्य कैसा होगा ? इसे लेकर सभी और चर्चाएं जारी हैं. कई युवा ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर असमंजस में दिख रहे हैं. केंद्र सरकार युवाओं को आश्वस्त करने में जुटी है. वर्तमान में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश की युवा शक्ति पर भरोसा जता रही है तो युवाओं का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे भी आगे आएं और राष्ट्र सुरक्षा के लिए खड़े हो. विस्तार से जानते हैं कि अग्निवीर को क्या कुछ मिलेगा और उनका भविष्य कैसे उज्ज्वल होगा.
क्या है ‘अग्निपथ’?
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बीते 14 जून 2022 को सशस्त्र बलों में सेवा के लिए अग्निपथ भर्ती योजना को मंजूरी दी थी. इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को “अग्निवीर” कहा जाएगा. अग्निपथ देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है.
भारतीय सशस्त्र बलों के लिए कितना जरूरी ?
बता दें कि यह परिकल्पना की गई है कि इस योजना के कार्यान्वयन से भारतीय सशस्त्र बलों की औसत आयु लगभग 4-5 वर्ष कम हो जाएगी. यानि इस वक्त देश को ऐसे फौजी चाहिए, जो अच्छी तरह से लड़ सकें. समझदार, तकनीकी तौर पर कुशल और मानसिक तौर पर मजबूत साहसी जवान सेना के लिए सबसे बेहतर साबित होते हैं. ऐसे में इस योजना के तहत युवा सैनिक ही इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं. अग्निवीर साढ़े 17 से 21 वर्ष के होंगे. वे इन चुनौती वाले क्षेत्रों में सेना का मजबूत स्तंभ बनेंगे.
अग्निवीरों को लाभ
अग्निवीरों को तीन सेनाओं में लागू जोखिम और कठिनाई भत्ते के साथ एक आकर्षक अनुकूलित मासिक पैकेज दिया जाएगा. चार साल की कार्यावधि के पूरा होने पर, अग्निवीरों को एकमुश्त ‘सेवा निधि’ पैकेज का भुगतान किया जाएगा, जिसमें उनका योगदान शामिल होगा जिसमें उस पर अर्जित ब्याज और सरकार से उनके योगदान की संचित राशि के बराबर योगदान शामिल होगा.
मिलेगी आयकर से छूट
‘सेवा निधि’ को आयकर से छूट दी जाएगी. ग्रेच्युटी और पेंशन संबंधी लाभों का कोई अधिकार नहीं होगा. अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी कार्यावधि के लिए 48 लाख रुपए का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाएगा.
लाभ
• सशस्त्र बलों की भर्ती नीति में परिवर्तनकारी सुधार
• युवाओं को देश की सेवा करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का अनूठा अवसर
• सशस्त्र बलों का प्रोफाइल युवा और ऊर्जावान
• अग्निवीरों के लिए आकर्षक वित्तीय पैकेज
• अग्निवीरों के लिए सर्वोत्तम संस्थानों में प्रशिक्षण लेने और उनके कौशल और योग्यता को बढ़ाने का अवसर
• सभ्य समाज में सैन्य लोकाचार के साथ अनुशासित और कुशल युवाओं की उपलब्धता
• समाज में लौटने वालों के लिए पर्याप्त पुन: रोजगार के अवसर और जो युवाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में उभर सकते हैं
विभिन्न मंत्रालयों से अग्निवीरों को मिलने वाला लाभ:
- वित्त मंत्रालय- व्यवसाय के लिए मुद्रा और स्टैंडअप इंडिया जैसी योजनाओं से अग्निवीरों को ऋण सहायता.
- दूरसंचार विभाग- ऑप्टिकल फाइबर मेंटेनेंस, फाइबर टू होम कस्टमर इंटरफेस आदि के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर.
- कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियां और वित्तीय संस्थान उपयुक्त ऋण योजनाओं के माध्यम से सहायता करेंगे.
- नागरिक उड्डयन मंत्रालय– एटीसी, सुरक्षा, प्रशासन, आईटी, संचार, सप्लाई, चेन मैनेजमेंट, विमानों के मरम्मत और ओवरहाल में अवसर, संचालन रखरखाव और हवाई यातायात सेवाओं में अवसरों की पहचान की जा रही है.
- बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय– भारतीय नौसेना में रेटिंग में मर्चेंट नेवी में सर्टिफाइड रेटिंग होने के अवसर.
- शिक्षा मंत्रालय– एनआईओएस से 12वीं पास का प्रमाण पत्र, 12वीं पास के लिए डिग्री प्रोग्राम- इसकी प्रक्रिया पर काम जारी.