Tuesday, November 8, 2022
More
    spot_img

    याद रहेगी शिंजो आबे से पीएम नरेंद्र मोदी की दोस्ती

    जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पर हुए हमले की दुनिया भर में निंदा हो रही है.

    पीएम मोदी ने शुक्रवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए 9 जुलाई को एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आज पूरा भारत जापान के साथ शोक में है और हम इस कठिन घड़ी में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के प्रति हमारे गहरे सम्मान के प्रतीक के रूप में, 9 जुलाई 2022 को एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा.”

    प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं. वह एक महान वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और एक उल्लेखनीय प्रशासक थे. उन्होंने जापान और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.”

    इसके आगे पीएम मोदी ने कहा, “श्री आबे ने भारत-जापान संबंधों को एक विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया. आज पूरा भारत जापान के साथ शोक में है और हम इस कठिन घड़ी में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं.”

    याद रहेगी शिंजो आबे से पीएम मोदी की दोस्ती

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की बर्बर हत्या से भारत सकते में है. वैसे भारत और जापान की दोस्ती काफी पहले से चली आ रही है. लेकिन पीएम मोदी ने उस दोस्ती को एक नया आयाम दिया यही वजह रही कि प्रधानमंत्री रहते हुए शिंजो आबे सबसे अधिक तीन बार भारत के दौरे पर आए थे. आबे जनवरी 2014, दिसंबर 2015 और सितंबर 2017 में भारत के आधिकारिक दौरे पर आए थे.

    दरअसल शिंजो आबे, पीएम मोदी के खास दोस्त रहे हैं. जब भी दोनों की मुलाकात हुई अलग ही गर्मजोशी देखने को मिली. प्रधानमंत्री रहते हुए जब शिंजो आबे भारत आए थे तो पीएम मोदी उन्हें अपने साथ वाराणसी दर्शन के लिए भी लेकर गए थे और दोनों राष्ट्र प्रमुखों ने यहां साथ में गंगा आरती की थी. इस दौरान शिंजो आबे का भारतीय संस्कृति और सभ्यता के प्रति स्नेह सभी ने देखा था. शिंजो आबे ने पूरी आस्था के साथ मोदी के साथ गंगा आरती की थी. जब शिंजो आबे भारत से रवाना हुए थे तो पीएम मोदी ने भगवद् गीता भी भेंट की थी. साल 2017 में पीएम मोदी उन्हें अहमदाबाद के साबरमती आश्रम लेकर भी गए थे.

    शिंजो आबे को भारत ने वर्ष 2021 में पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया था. जापान में आर्थिक सुधार लागू करने के लिए उनके काम को खूब सराहा जाता है. जापान को भारत का विश्वसनीय दोस्त और आर्थिक सहयोगी बनाने में आबे की अहम भूमिका रही है.

    शिंजो पर हुए हमले की दुनिया भर में हो रही निंदा

    शिंजो आबे पर हुए हमले की दुनिया भर में निंदा हो रही है. इस बर्बरता पर व्हाइट हाउस ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. व्हाइट हाउस ने कहा कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हुए हमले की हम बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. हम उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें