Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान में बड़े बिजनेस टाइकूंस से की मुलाकात

    सोमवार को पीएम मोदी ने जापान के कई बड़े बिजनेस टाइकूंस से मुलाकात की। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में जापान के बड़े बिजनेस टाइकूंस और पीएम मोदी के बीच हुई ये मुलाकात भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिहाज से बड़ी हितकारी साबित होगी।

    दिल्ली: पीएम मोदी क्वाड बैठक में हिस्सा लेने के लिए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के आमंत्रण पर 23-24 मई, 2022 तक टोक्यो के दौरे पर हैं। इस दौरान सोमवार को पीएम मोदी ने जापान के कई बड़े बिजनेस टाइकूंस से मुलाकात की। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में जापान के बड़े बिजनेस टाइकूंस और पीएम मोदी के बीच हुई ये मुलाकात भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिहाज से बड़ी हितकारी साबित होगी।

    फास्ट रिटेलिंग कंपनी के चेयरमैन तदाशी यानाई से की मुलाकात

    इसी कड़ी में पीएम मोदी ने सोमवार को टोक्यो में यूनीक्लो की मूल कंपनी फास्ट रिटेलिंग कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन और CEO तदाशी यानाई से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, बैठक के दौरान उन्होंने भारत के तेजी से बढ़ते कपड़ा और परिधान बाजार और भारत में कपड़ा परियोजनाओं के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत निवेश के अवसरों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कपड़ा क्षेत्र को और मजबूत करने के उद्देश्य से यूनिक्लो को पीएम-मित्र योजना में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया।

    सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के सलाहकार ओसामु सुजुकी से भी हुई मुलाकात

    इसके अलावा पीएम मोदी ने टोक्यो में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के वरिष्ठ सलाहकार ओसामु सुजुकी से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के मुताबिक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने भारत में सुजुकी के सहयोग एवं योगदान को याद किया और भारत के मोटर वाहन उद्योग में सुजुकी मोटर्स की परिवर्तनकारी भूमिका की सराहना की।

    NEC कॉर्प के अध्यक्ष के साथ भारत में नए तकनीकी क्षेत्र पर की चर्चा

    वहीं पीएम मोदी ने टोक्यो में एनईसी कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष नोबुहिरो एंडो से भी मुलाकात की और भारत के दूरसंचार क्षेत्र में एनईसी की भूमिका की सराहना की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि दोनों नेताओं ने भारत में नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के अवसरों पर भी चर्चा की। एंडो ने स्मार्ट शहरों, उभरती प्रौद्योगिकियों और भारत में जापानी सीखने को प्रोत्साहित करने के लिए एक अभिनव प्रयास जैसे क्षेत्रों में भारत में अवसरों के बारे में बात की।

    सॉफ्टबैंक कॉरपोरेशन के बोर्ड निदेशक और संस्थापक से भी हुई मुलाकात

    पीएम मोदी ने 23 मई 2022 को टोक्यो में सॉफ्टबैंक कॉरपोरेशन के बोर्ड निदेशक और संस्थापक मासायोशी सोन के साथ भी मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत के स्टार्टअप क्षेत्र में सॉफ्टबैंक की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने भारत में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को सक्षम बनाने के लिए किए जा रहे विभिन्न सुधारों के बारे में भी चर्चा की।

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें