PM मोदी ने बाबा बैद्यनाथ दरबार में की पूजा-अर्चना, अभिनंनद रैली में बोले- पिछली सरकारों में सेवा भाव नहीं सत्ता का भाव था

पीएम मोदी ने कहा कि, "पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, फिर एक दो सरकार जाने के बाद एक-दो पत्थर लगाया जाता था."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 12 जुलाई 2022 को देवघर को 16,800 करोड़ की बड़ी सौगात दी. इसके बाद पीएम मोदी ने बाबा बैद्यनाथ के दरबार में पूजा-अर्चना की. बाबा के दरबार में पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने देवघर में अभिनंदन रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा.

भारत आस्था-तीर्थ की धरती

पीएम मोदी ने कहा कि “झारखंड में हजारों करोड़ की योजनाओं को समर्पित किया है. जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं. जनता का पैसा बर्बाद ना हो, यह संकल्प लेकर हम चलते हैं. पीएम ने कहा कि देवघर में शिव भी हैं और शक्ति भी है. भारत आस्था-तीर्थ की धरती है.”

पिछली सरकारों के काम पर उठाए सवाल

पीएम मोदी ने कहा कि, “पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, फिर एक दो सरकार जाने के बाद एक-दो पत्थर लगाया जाता था. पत्थर लटकता रहता था, फिर दो-चार सरकारें चलने के बाद कोई और आता, फिर वो ईंट लगाता था. पता नहीं कितनी सरकारें जाने के बाद वो योजना सामने दिखती थी.”

झारखंड के विकास को नई गति- पीएम मोदी

पीएम ने कहा, “आज पर्यटन दुनिया के अनेक देशों में एक आकर्षक उद्योग के रूप में रोजगार का बहुत बड़ा माध्यम बना हुआ है. आज पूरी दुनिया में अनेक देश हैं, जिनकी पूरी अर्थव्यवस्था सिर्फ और सिर्फ पर्यटकों के भरोसे चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि जो परियोजनाएं आज हमने शुरू की हैं, वो झारखंड के विकास को नई गति देने जा रही हैं. हमारे लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ये सिर्फ नारा नहीं है.”

पिछली सरकारों में सेवा भाव नहीं सत्ता का भाव था

पीएम मोदी ने कहा कि, “कुछ सरकारें होती हैं, जिसके दिल में सेवा भाव नहीं, सत्ता भाव भर जाता है. ये सत्ता भाव के कारण जो लंबे समय तक जो सरकारों में रहे, उनकी प्राथमिकता, सत्ता पाना होती है, सेवा कभी उनकी प्राथमिकता नहीं रही. पीएम कहा कि मैं देशवासियों को शॉर्ट-कट की राजनीति से बचकर रहने का आग्रह कर रहा हूं. शॉर्टकट की राजनीति करने वाले कभी नए एयरपोर्ट नहीं बनवाएंगे, कभी नए, आधुनिक हाईवेज नहीं बनवाएंगे. शॉर्टकट की राजनीति करने वाले कभी एम्स नहीं बनवाएंगे, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज के लिए मेहनत नहीं करेंगे.”

- Advertisement -spot_img

अन्य ख़बरें

- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें