पिछले आठ वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के वाराणसी की सूरत अब और भी खूबसूरत हो गई है. आज वाराणसी के अवसंरचना विकास में हो रहे तमाम कार्य उसकी कहानी बयां करते नजर आते हैं जो बताते हैं कि वर्तमान सरकार इन पर बहुत ध्यान दे रही है. शहर का परिदृश्य बदलने से लेकर लोगों के जीवन को आसान बनाने का प्रयास सरकार का केंद्र-बिंदु रहा है.
पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है वाराणसी
पीएम मोदी गुरुवार 7 जुलाई को एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. जहां वे 1,800 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास पहलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम और अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का भी उद्घाटन करेंगे.
PMO ने दी दौरे की जानकारी
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम मोदी 7 जुलाई को वाराणसी का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 2 बजे एलटी कॉलेज, वाराणसी में अक्षय पात्र मिड डे मील किचन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें लगभग एक लाख छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन पकाने की क्षमता है.
विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
पीएम मोदी दोपहर लगभग 2:45 बजे अंतरराष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर-रुद्राक्ष का दौरा करेंगे, जहां वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शाम करीब चार बजे पीएम मोदी सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे जहां वे 1800 करोड़ रुपए से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.