अहमद शहज़ाद कोई ऐसा बड़ा नाम नही है जिन्हें आम तौर पर क्रिकेट फैंस याद रखें लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के लिए वह कुछ दिनों पहले तक नामचीन नामों में से एक थे.
अक्सर शहजाद की तुलना उनके लुक्स और खेलने के तरीके के लिए विराट कोहली से किया जाता है. पाकिस्तानी बल्लेबाज का कैरियर उन बुलंदियों तक नही पहुंच पाया जितनी उनसे उम्मीदें थी.
क्रिकेट पाकिस्तान के इंटरव्यू के दौरान शहजाद ने कहा कि विराट का कैरियर अच्छा रहा क्योंकि उन्हें एमएस धोनी का समर्थन मिला जबकि पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों के द्वारा शहजाद को कभी नही मिला. उन्होंने कहा “मैंने पहले भी कहा है और मैं आज भी कहूंगा कोहली के कैरियर ने अच्छी उड़ान भरी क्योंकि उन्हें एमएस धोनी का साथ मिला पर दुर्भाग्यपूर्ण रूप से यहां पाकिस्तान में आपके अपने लोग आपकी सफलता नही देख सकते हैं. हमारे अपने साथी और सीनियर खिलाड़ी किसी और को क्रिकेट जगत में सफल होते नही देख सकते जो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं”.
उन्होंने यह भी कहा कोहली पिछले दो साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं भारतीय मैनेजमेंट उनके साथ धैर्य दिखा रही है लेकिन शहजाद के साथ उल्टा हुआ उनके दो मैचों के बाद ही ड्रॉप कर दिया गया. “ कोहली पिछले दो साल से बुरे फॉर्म से गुजर रहें हैं, जबकि मुझे दो मुकाबलों के बाद ही बाहर कर दिया गया था. मुझे फैसलाबाद टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा गया था और मैने सबसे ज्यादा रन बनाए थे उसके बावजूद मुझे दूसरा मौका नहीं मिला.” शहजाद ने इंटरव्यू के दौरान कहा.