आज ही के दिन 25 जून,1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रचा था. भारत ने डिफेंडिंग चैंपियंस वेस्ट इंडीज को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था.
भारत के लिए क्रिकेट के सबसे यादगार पलों में से एक आज ही के दिन 39 साल पहले आया था. कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहली बार विश्वकप विजेता बना.
एक तरफ जहां सिर्फ कुछ ही लोग थे जिन्हें भारतीय टीम की योग्यता पर यकीन था, कप्तान कपिल देव का दृढ़ संकल्प टीम को खिताबी जीत तक पहुंचाना था. भारतीय टीम का सामना फाइनल मुक़ाबले में दो बार खिताब जीत चुकी खतरनाक दिख रही वेस्ट इंडीज की टीम से था. भारत वेस्ट इंडीज को हराकर पहली बार विश्वकप विजेता बना.
आज के इस खास दिन पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तरह तरह के पोस्ट द्वारा इस ऐतिहासिक दिन को याद किया गया. इन सब के बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के ट्वीट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
सचिन ने दो तस्वीरों के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, “आपकी जिंदगी में कुछ लम्हें आपको प्रेरित करते हैं और सपने देखने को मजबूर करते हैं. आज के दिन 1983 में हमने पहली बार वर्ल्ड कप जीता, उस दिन से ही मुझे पता था कि मुझे भी यह करना है.”
पूर्व क्रिकेटर्स व बीसीसीआई के अधिकारियों ने भी विश्वकप जीत को याद किया. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण व अन्य खिलाड़ी इसमें शामिल रहे.