Saturday, November 12, 2022
More
    spot_img

    सख्त तेवर में नज़र आए लखनऊ के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर, कहा- कानून व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता

    सोमवार को अपना कार्यभार संभालते ही नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर एस. बी. शिरोडकर ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर बदल दिए गए हैं. सोमवार को अपना कार्यभार संभालते ही नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर एस. बी. शिरोडकर ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता है. लखनऊ को मैं अच्छे से पहचानता हूं. मैं यहां पहले भी रहा हूं.

    अब पुलिस के सामने ज्यादा चुनौतियां

    एस. बी. शिरोडकर ने कहा कि यूपी सरकार की जो अपराध को लेकर प्राथमिकताएं हैं, उन्हें पूरी करने की कोशिश मैं और मेरी पूरी टीम की रहेगी. मुझे कुछ वक्त चाहिए. साथ ही मीडिया बंधु का सहयोग चाहिए. मोहर्रम को शांतिपूर्वक कराना हमारी जिम्मेदारी है. जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाएगा. लखनऊ के विस्तार के चलते अब पुलिस के सामने चुनौतियां ज्यादा हैं. बता दें कि एस.बी. शिरोडकर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

    एस.बी. शिरोडकर 1993 से दे रहें सेवा

    एस.बी. शिरोडकर मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. उनका जन्म 20 दिसंबर 1968 को हुआ था. एसबी शिरोडकर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वो अभी अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना यानी इंटेलिजेंस के पद पर तैनात थे. सीनियर आईपीएस एसबी शिरोडकर ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. लेकिन, बावजूद उसके उन्होंने पुलिस सेवा में काम करने की मंशा से अलग रास्ता चुना और वो आईपीएस बन गए. वह 6 सितंबर 1993 से लगातार एक आईपीएस के रूप में अलग-अलग जिम्मेदारियां संभालते हुए कार्य कर रहे हैं.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें