सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड चल रहा है. हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट किया गया था. वहीं शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर भी बायकॉट ट्रेंड चल रहा है. हाल ही में इस बायकॉट ट्रेंड पर एक्टर अर्जुन कपूर ने नाराजगी जाहिर करते हुए बयान दिया था. लेकिन अर्जुन कपूर के इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अर्जुन कपूर के इस बयान को जनता के लिए धमकी करार दिया है.
धमकी देने की बजाय अपनी एक्टिंग पर ध्यान दे अर्जुन
बता दें नरोत्तम मिश्रा ने अर्जुन कपूर को फ्लॉप एक्टर बताते हुए कहा कि उन्हें जनता को धमकी देने के बजाय अपनी एक्टिंग पर ध्यान देना चाहिए. इतना ही नहीं गृहमंत्री ने अर्जुन कपूर को यह चुनौती दे डाली कि हिम्मत है तो किसी और धर्म पर फिल्म बनाकर दिखाएं.
अर्जुन कपूर के बयान पर क्या बोले नरोत्तम मिश्रा?
बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरोत्तम मिश्रा से अर्जुन कपूर के बयान को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में गृहमंत्री ने कहा, “अब कोई फ्लॉप एक्टर जनता को धमकी दे तो यह मैं सही नहीं मानता हूं. अगर जनता को धमकाने की बजाय वह अपनी एक्टिंग पर ध्यान दें तो मैं समझता हूं कि ज्यादा अच्छा होगा. मेरा उनसे एक सवाल है कि क्या वह यह जो हिमायती हैं टुकड़े-टुकड़े वालों के उनमें किसी में हिम्मत है कि किसी और धर्म पर फिल्म बना सकें और धर्म के लिए अपमानित भाषा का इस्तेमाल कर सकें और धर्म के देवी-देवताओं को नीचा दिखा सकें. सिर्फ सनातनी लोगों के साथ ऐसा करके जनता को बायकॉट करने पर धमकी देते हो इंतजार करो अर्जुन जी आप भी अब जनता जागरुक हो चुकी है.
बायकॉट ट्रेंड पर क्या बोले अर्जुन कपूर
बॉलीवुड हंगामा को दिए गए एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर से बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड को लेकर सवाल पूछा गया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अर्जुन कपूर ने कहा था कि, मुझे लगता है हमने इसके बारे में चुप रहकर बहुत बड़ी गलती की थी और यह हमारी शालीनता थी. लेकिन लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है. एक्टर ने यह भी कहा था कि मुझे लगता है कि हमने यह सोच कर गलती की थी की थी कि हमारा काम खुद ही बोलेगा. इतना ही नहीं एक्टर में आगे तीखे शब्दों में यह कहा था कि आप जानते हैं कई बार हमेशा आपको अपने हाथ गंदे करने की जरूरत नहीं होती, लेकिन मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत बर्दाश्त कर लिया और अब लोगों ने इसे एक आदत बना ली है.