न्यूजीलैंड के धाकड़ ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने एक बार फिर टी20 क्रिकेट में अपनी बादशाहत हासिल की है. गुप्टिल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए गुप्टिल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. गुप्टिल के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अब 3399 रन हो गए हैं वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम 3379 रन है।
स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए गुप्टिल ने 31 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. गुप्टिल की इस पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था. स्कॉटलैंड के खिलाफ 20 रन बनाने ही गुप्टिल ने यह अपने नाम कर लिया.
टी20 क्रिकेट में गुप्टिल ने अब तक दो शतकीय और 20 अर्धस्तकीय पारियां शामिल हैं. इस दौरान उनका औसत 32.37 का रहा. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा चार शतक है और इस फॉर्मेट में वह 26 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गुप्टिल पहले, रोहित शर्मा दूसरे वहीं भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं. इन तीनों खिलाड़ियों के बीच शीर्ष पर पहुंचने की जंग जारी रहती है. ये तीनों खिलाड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय में रन बनाने के मामले में टॉप 3 में शामिल है. हालांकि इन तीनों में विराट कोहली की औसत सबसे अधिक 50.12 की है.