8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आम लोगों के लिए राजभवन के दरवाजे खोलने का ऐलान किया है. राजधानी लखनऊ में स्थित राजभवन में अब लोग रोज सुबह 5 से 7 बजे तक वहां सैर, व्यायाम, और योगा कर सकेंगे. बता दें मंगलवार को राजभवन में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यपाल ने यह ऐलान किया. इस मौके पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि राजभवन इतना बड़ा है. यहां पेड़ पौधे हैं इतनी अच्छी लेन है. लेकिन इसका लाभ न तो आसपास की जनता ले पाती है और न ही हमारे राजभवन के निवासी. इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सुबह 5 से 7 बजे तक योग, योगाभ्यास के लिए, मार्निंग वॉक के लिए राजभवन आपके लिए खुला रहेगा. आप राजभवन आइए घूमिए, वॉक करिए, व्यायाम करिए, योगाभ्यास करिए और अपने जीवन को स्वास्थ्यमय बनाइए और सुख और समृद्धि पाइए.
राज्यपाल ने कहा कि सुबह सूर्योदय से पहले उठना चाहिए. मैं खुद इसका पालन करती हूं. 10 बजे के बाद जागना ही नहीं, सो ही जाती हूं. यह आदत हमें डाली है पिताजी ने. वो आदत आज भी हमने मेंटेन किया है. राज्यपाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि दो साल के अंतराल के बाद आज राजभवन योगाभ्यास में लीन हो गया. आज का दिन हमारे और पूरे विश्व के लिए ऐतिहासिक दिन है. गौरव के लिए भी हमें इस दिन को याद करना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व को योगाभ्यास में लीन करने का काम किया.