Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    शराब माफियाओं ने चेकिंग कर रहे पुलिसवालों को कार से कुचला, ASI की मौके पर मौत, 1 घायल

    सीवान में शराब की सूचना पर हुसैनगंज पुलिस टीम वहानों की जांच कर रही थी तभी तेज रफ्तार कार को रोकने का प्रयास टीम ने किया लेकिन कार पुलिसवालों को कुचलते हुए भाग निकली।

    सीवान: बिहार के सीवान जिले में एक बार फिर से शराब माफियाओं का आतंक देखने को मिला है। जहां अवैध शराब से लदी कार ने एक ASI और एक चौकीदार को कुचल दिया। इस हादसे में ASI सुरेंद्र कुमार गहलौत की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चौकीदार बाबुधन मांझी बुरी तरह घायल हो गया। घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के समीप की है। घटना के बाद आगे चलकर कार अनियंत्रित होकेर खाई में पलट गई।

    जानकारी के मुताबिक सीवान में शराब की सूचना पर हुसैनगंज पुलिस टीम वहानों की जांच कर रही थी तभी तेज रफ्तार कार को रोकने का प्रयास टीम ने किया लेकिन कार पुलिसवालों को कुचलते हुए भाग निकली। इस घटना में घायल चौकीदार बाबू धन मांझी का इलाज सीवान के सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल चौकीदार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया शराब की खेप यूपी से ला रहे हैं। हमलोग सूचना पर टिकरी गांव के समीप वाहान जांच कर रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया।

    घायल एएसआई को हुसैनगंज पुलिस सीवान सदर अस्पताल लाई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ASI की मौत की सूचना के बाद हुसैनगंज थाना पुलिस, नगर थाना पुलिस और पूरा पुलिस महकमा सदर अस्पताल पहुंच गया। वहीं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मामले में सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा का कहना है कि गाड़ी नंबर की जांच की जा रही है, इसके साथ ही अन्य पहलुओं पर जांच चल रही है।

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें