अमेरिका ने अलकायदा का सरगना अयमान अल जवाहिरी काबुल में की गई एयर स्ट्राइक में ढेर कर दिया. ये जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन के हवाले से आई. उन्होंने जवाहिरी की मौत को इंसाफ कहा. वहीं अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि 2011 में लादेन के मारे जाने के बाद यह अलकायदा को सबसे बड़ा झटका है. अल जवाहिरी अफगानिस्तान के काबुल में छिपा था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि जवाहिरी 9-11 की साजिश में शामिल था. इस हमले में 2977 लोगों की मौत हो गई थी. अल जवाहिरी पर 25 मिलियन डॉलर यानी 1.97 अरब रुपए इनाम था.
राष्ट्रपति बायडेन ने अपने ट्विटर पर कहा, ‘शनिवार को मेरे निर्देशों पर अमेरिका ने अफगानिस्तान के काबुल में सफलतापूर्वक एयर स्ट्राइक की, जिसमें अलकायदा का अयमान अल जवाहिरी मारा गया. न्याय मिल गया है.’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिका अपने नागरिकों की रक्षा करेगा और जो भी हमें नुकसान पहुँचाएगा उनके खिलाफ क्षमता का प्रदर्शन होता रहेगा. आज हमने साफ कर दिया है कि इससे मतलब नहीं है कि कितना समय लगा या तुम कहा छिपे, अगर तुम लोगों के लिए खतरा हो तो अमेरिका तुम्हें ढूँढ के मार डालेगा.’
इस हमले को लेकर अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा, “शेरपुर में एक घर को रॉकेट से निशाना बनाया गया. कोई हताहत नहीं है. घर खाली था.”
खबरों के मुताबिक, अल जवाहिरी ने काबुल में एक घर में पनाह ले रखी थी. तालिबान सरकार को अल जवाहिरी के घर में मौजूद होने की जानकारी भी थी. खास बात ये है कि जिस घर में जवाहिरी छिपा था, वह तालिबान के नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के काफी करीबी का था. इतना ही नहीं जिस घर में जवाहिरी छिपा था, वह अमेरिकी दूतावास और अमेरिकी सैन्य अड्डे के काफी पास था. अमेरिका ने पिछले साल अगस्त में इन्हें खाली कर दिया था.
जैसे जैसे समय बीतता चला गया, अमेरिकी अधिकारियों ने घर में इस्तेमाल किए जाने वाले पैटर्न का पता किया. जैसे जवाहिरी कब कब घर की बालकनी पर आता है. अमेरिकी अधिकारी लगातार उसकी गतिविधियों की निगरानी कर रहा थे. इतना ही नहीं अमेरिका ने ऐसा ऑपरेशन तैयार किया, ताकि इमारत को नुकसान पहुंचाए बिना दुनिया के नंबर 1 आतंकी को टारगेट किया जाए. इतना ही नहीं अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात का भी ध्यान रखा कि नागरिकों को नुकसान न पहुंचे. शनिवार को ड्रोन से Hellfire मिसाइल दागी गईं. मिसाइलों से काबुल में जवाहिरी के घर की बालकनी को टारगेट किया गया. इसके बाद खुफिया चैनलों ने इसकी पुष्टि की कि जवाहिरी मारा गया है. इतना ही नहीं उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
आपको बता दें कि, अलकायदा का सरगना अल जवाहिरी वही खूँखार आतंकी था जिसने 11 सितंबर 2001 के हमलों में 4 विमानों को हाइजैक करने में मदद की थी. इन्हीं चार जहाजों में 2 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टॉवर्स से टकराए थे और तीसरे को विमान अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन से टकराया गया था. चौथा जहाज शेंकविले के एक खेत में क्रैश हुआ था. इस घटना में लगभग 3 हजार से ज्यादा लोग मरे थे.