भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव ने मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म पर सवाल खड़े किए है. रोहित इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वर्तमान में विश्वक्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है. लेकिन इन दिनों रोहित के लिए रनों का सूखा पड़ा है. कैशरिच लीग आईपीएल सीजन 15 में रोहित का बल्ला खामोश रहा. आईपीएल का यह सीजन रोहित का सबसे खराब सीजन रहा, रोहित के बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नही आई.
रोहित ने 14 मैचों में 19.14 की औसत व 120.17 के स्ट्राइक रेट से मात्र 248 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में रोहित को आराम दिया गया था. पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव ने रोहित शर्मा के घरेलू सीरीज पर टीम का हिस्सा न होने पर सवाल उठाए है. उन्होंने कहा, “आजकल यह जानना कठिन है कि किसे आराम दिया है और किसने आराम के लिए कहा है ये तो सेलेक्टर्स हो जानें”. कपिल ने अनकट से बात करते हुए कहा.
“वह (रोहित) एक बेहतरीन खिलाड़ी है इसमें कोई शंका नही हैं. लेकिन अगर आप 14 में एक भी पचासा नही लगाते है तो सवाल तो खड़े होंगे ही चाहे आप गैरी सोबर्स, डॉन ब्रैडमैन, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर हों या फिर विव रिचर्ड्स. यह तो रोहित जी बता सकतें हैं कि क्या चल रहा है? क्या यह ज्यादा क्रिकेट हो गई या फिर रोहित को उसमे आनंद नही आ रहा?” कपिल देव ने कहा.
रोहित 1 जुलाई से होने वाले बर्मिंघम टेस्ट से वापसी करेंगे. पिछले साल हुए 4 टेस्ट में रोहित ने 368 रन बनाएं जिसमे एक शतक और दो अर्धशतक लगाए थे. कपिल देव ने विराट और रोहित से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हुए कहा,“ विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी को खेल में मजे उठाने की जरूरत है. वो (रोहित व विराट) कैसा महसूस करते है यह जरूरी है (उनके प्रदर्शन के लिए).