Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    विराट कोहली के निराशाजनक फॉर्म पर बोले कपिल देव “आपका बल्ला और प्रदर्शन बोलना चाहिए”

    कप्तान कपिल देव ने कहा कि उन्हें यह देखकर दुख होता है कोहली जैसे खिलाड़ी इतने लंबे समय तक शतक नही लगा पाए.

    भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विश्वक्रिकेट में कोहली ने अब तक 70 शतक लगाए है, पर मौजूदा समय में कोहली का बल्ला खामोश है. कोहली का आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था.

    कोहली का खराब प्रदर्शन आईपीएल सीजन 15 में ज़ारी रहा. पूर्व आरसीबी कप्तान विराट कोहली का यह सबसे खराब आईपीएल सीजन रहा.पूर्व भारतीय विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव ने कहा कि उन्हें यह देखकर दुख होता है कोहली जैसे खिलाड़ी इतने लंबे समय तक शतक नही लगा पाए.

    1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव का मानना है कि यह चिंता का कारण है, भारतीय टीम व उनके चाहने वाले फैंस के लिए भी. ‘अनकट’ से बात करते हुए कपिल देव ने कहा,“इतने बड़े खिलाड़ी को इतने लंबे अंतराल (शतक के संबंध में) से गुजरते हुए देखकर मुझे दुख होता है। वह हमारे लिए हीरो की तरह हैं. हमने कभी नहीं सोचा था कि हम एक ऐसे खिलाड़ी को देखेंगे जिसकी तुलना हम राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर या वीरेंद्र सहवाग से कर सकें.लेकिन फिर वे(विराट कोहली)आए, और हमें तुलना करने के लिए मजबूर किया, और अब चूंकि वह पिछले दो वर्षों से नहीं है, यह मुझे और हम सभी को परेशान कर रहा है. ”

    “हमने क्रिकेट खेला है और हम इस खेल को समझते हैं और उसके बाद उन्हें अपनी विचार प्रक्रिया में सुधार करना होगा, हमारी नहीं. अगर आप हमें गलत साबित करते हैं, तो हम इसे पसंद करेंगे.यदि आप रन नहीं बनाते हैं, तो हमें लगता है कि कुछ गलती है. हम सिर्फ एक चीज देखते हैं, और वह है आपका प्रदर्शन. और अगर प्रदर्शन नहीं है, तो लोगों से चुप रहने की उम्मीद न करें. आपके बल्ले और आपका प्रदर्शन बोलना चाहिए,और कुछ नही.”

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी -20 मैचों की घरेलू सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया था. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में वापसी करेंगे.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें