भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से एजबेस्टन में आखिरी स्थगित टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. टीम के सामने एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है अभी तक या नहीं निश्चित हो पाया है कि अगर रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह टीम की कमान किसके हाथों में होगी. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर दरअसल विराट कोहली को एक बार फिर टीम की कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं.
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे हैं. पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से बढ़त बनाई थी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते आखिरी टेस्ट मुकाबला आगे के लिए टाल दिया गया था.
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने कहा,‘यह आसान नहीं है लेकिन विराट कोहली इस टेस्ट श्रृंखला के दौरान टीम के कप्तान थे इसलिए मेरा मानना है कि एक टेस्ट के लिए उन्हें टीम की कप्तान सौंपी जा सकती हैं. लेकिन यह कोहली पर निर्भर करेगा कि वह टीम की कमान संभालना चाहते हैं या नहीं. विराट ने कप्तानी छोड़ दी है और शायद अब वह कप्तानी न करना चाहें. भारतीय टीम के लिए यह मुश्किल है. विराट के पास एक्सपीरियंस है और यह एक अहम मुकाबला है.’
कोहली ने कप्तानी को कह दिया था अलविदा
विराट कोहली क्रिकेट किसी भी प्रारूप में टीम की कमान नहीं संभाल रहे हैं. कोहली ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज के बाद टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. वहीं बीसीसीआई ने एकदिवसीय मुकाबलों में भी उन्हें हटाकर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप दी थी.
बीसीसीआई को हालांकि एकमात्र टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा के फिट होने की उम्मीद है. रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को थमाई जा सकती हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कप्तानी की इस रेस में शामिल है.