पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणियों को लेकर पड़ोसी मुस्लिम देश भारत का विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब फिलीस्तीन से भी विरोध के सुर सुनाई देने लगे हैं. फिलीस्तीन में हिंदुओं के विरोध में रैली का आयोजन किया गया. बीते 10 जून को जेरुसलम की अल अक्सा मस्जिद पर इस रैली का आयोजन किया गया.
खबरों के मुताबिक, इस रैली में फिलीस्तीन के इस्लामिक स्कॉलर निधाल सियाम नें हिंदुओं के खिलाफ जिहाद शुरू करने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान का साथ देने के लिए कहा.
इस्लामिक स्कॉलर निधाल सियाम ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि, पाकिस्तान के लोगों, आपकी हिंदुओं से मुकाबला करने में अन्य किसी की तुलना में अधिक जिम्मेदारी है. अमेरिका ने इराक और अफगानिस्तान पर हमला किया. मुस्लिम बच्चों को अगवा किया. फ्रांस ने हमला किया. रूसियों ने कई बार हमला किया. चीन ने मुस्लिमों के साथ अपराध किए. अब गायों की पूजा करने वाले हिंदुओं ने मस्जिद को नष्ट किया.
निधाल सियाम यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के लोगों आपको हिंदुओं से लड़ने में अधिक बड़ी जिम्मेदारी निभानी है. वे (हिन्दू) बिल्कुल तुम्हारी सीमा पर है. हिन्दुओं ने तुम्हारी जमीनों पर कब्जा किया है. और तुम्हारे लोगों को मार रहे हैं. हिंदुओं से मुकाबले के लिए जंग के मैदान खोलने का वक्त आ गया है.