भारतीय टीम अगस्त के आखिर में एशिया कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली है। इस साल एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा। टीम इंडिया को क्वालीफायर के साथ ग्रुप ए में पाकिस्तान के साथ रखा गया है। एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है और इसमें ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दो विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को चुना जाना चाहिए, इस मुद्दे पर क्रिकेट दिग्गज अपनी राय दे रहे हैं। क्रिकेट जानकारों का मानना है ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनो को एक साथ खिलाने से टीम का संतुलन बिगड़ जायेगा, इसलिए उन्हे साथ नहीं खेलना चाहिए। उनके अनुसार अगर दोनो विकेटकीपर बल्लेबाज टीम का हिस्सा होते हैं, तो भारत केवल चार गेंदबाज और हार्दिक पांड्या के साथ ही मुकाबला खेल पाएगा। इस स्थिति में भारत के पास छठवें गेंदबाजी विकल्प की कमी होगी।
क्रिकेट पंडितो का मानना है कि हार्दिक पांड्या के फिट होने के बाद और विराट कोहली के प्लेइंग इलेवन में वापस आने के बाद, टीम में अधिक संतुलन बनाने के लिए कार्तिक या पंत में से किसी एक को ही मौका देना चाहिए। एक टीवी चैनल द्वारा पूछे गए इस सवाल पर ऋषभ पंत ने इसका जवाब दिया। पंत से पूछा गया कि क्या कार्तिक के आने से टीम में उनकी जगह पर खतरा है?
दिल्ली के क्रिकेटर ने इस पर जवाब दिया,“हम उस तर्ज पर नहीं सोचते हैं। हम व्यक्तिगत रूप से हमेशा टीम को अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं। बाकी कोच और कप्तान पर निर्भर करता है कि टीम इससे कैसे फायदा उठा सकती है।”
भारत ने जून के बाद से ज्यादर टी20 मुकाबलों में कार्तिक और पंत दोनो को शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज और वेस्ट इंडीज दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज में दोनो बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। पंत को मध्यक्रम में बल्लेबाज और कार्तिक को अनुभवी फिनिशर के तौर पर टीम में रखा गया था। पंत और कार्तिक दोनो को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया है। दोनो खिलाड़ी एशिया कप में खेलेंगे जहां भारत 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगा।