भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हराकर सीरीज में जीत हासिल की. भारतीय टीम को सीरीज जिताने में अहम योगदान रहा भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने. दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दीपक हुड्डा ने शतकीय पारी जड़ दी. आयरिश टीम के खिलाफ हुड्डा ने 57 गेंदों में तेज तर्रार 104 रनों की पारी खेली. हुड्डा की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 226 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही. शतक जड़ने के साथ ही हुड्डा ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड किया. टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हुड्डा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
इरफान पठान ने कही ये बात
भारत के दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने दीपक हुड्डा की शतकीय पारी की सराहना की. साथ ही इरफान ने दीपक हुड्डा के साथ हुई एक बातचीत का खुलासा भी किया. इरफान पठान ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए यह शेयर किया कि उन्होंने दीपक हुड्डा को आईपीएल 2022 में शतक लगाने के लिए कहा था. दीपक हुड्डा 2022 में लखनऊ सुपरगायंट्स की टीम का हिस्सा थे. आईपीएल के 15वें संस्करण में दीपक हुड्डा का प्रदर्शन शानदार रहा. टी-20 विश्व कप के पहले शतकीय पारी लगाकर दीपक ने टीम में अपनी दावेदारी रखी है.
इरफान पठान ने किया यह ट्वीट
दीपक हुड्डा के आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद इरफान पठान ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी आईपीएल के दौरान हुड्डा से बात हुई थी उस समय मैंने उन्हें टूर्नामेंट में शतक लगाने के लिए कहा था लेकिन भारतीय टीम के लिए शतक लगाना उससे भी शानदार है. मुझे दीपक पर गर्व है.
नई गेंद का सामना करने की चुनौती
दीपक हुड्डा ने आयरलैंड दौरे से पहले कभी भी ओपनिंग नहीं की थी. पहले मुकाबले में ईशान किशन के साथ उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतारा गया. हुड्डा ने पहले मुकाबले में 47 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं दूसरे मैच में उन्होंने शतक जड़कर रिकॉर्ड ही बना दिया. हुड्डा रोहित शर्मा, सुरेश रैना, केएल राहुल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.