भारत के साथ पूरे विश्व में मंगलवार को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” मनाया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कर्नाटक के मैसूर में योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम मोदी के साथ हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, योग को एक वैश्विक पर्व बताया. पीएम मोदी ने कहा योग किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए है. इसलिए, इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है- Yoga for humanity. योग में विश्व शांति लाने की क्षमता है.
पीएम मोदी ने मैसूरु पैलेस प्रांगण में योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, भारत में इस बार योग दिवस हम एक ऐसे समय पर मना रहे हैं जब देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष का पर्व मना रहा है, अमृत महोत्सव मना रहा है. उन्होंने कहा कि योग की अनादि यात्रा भविष्य को दिशा देते हुए आगे चलती रहेगी. हम सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया के भाव के साथ एक स्वस्थ और शांतिपूर्ण विश्व को योग के माध्यम से भी गति देंगे.
पीएम मोदी ने कहा योग केवल व्यक्ति को शांति प्रदान नहीं करता बल्कि पूरे समाज को शांति प्रदान करता है. इससे देश को शांति मिलती है और सारे ब्रह्मांड को शांति मिलती है. उन्होंने कहा कि योग हमें ब्रह्मांड से जोड़ता है और हमें आंतरिक रूप से जागरूक बनाता है. उन्होंने कहा कि इस बार ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ का थीम ‘योगा फॉर ह्यूमेनिटी’ है. आज योग वैश्विक सहयोग का पारस्परिक आधार बन रहा है. योग मानव मात्र को निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है.
उन्होंने कहा कि दुनिया के लोगों के लिए योग आज केवल जीवन का एक हिस्सा नहीं बल्कि जीवन जीने का एक माध्यम बन रहा है. तनावपूर्ण माहौल में थोड़े समय के लिए किया गया ध्यान हमें न केवल तनाव मुक्त करता है बल्कि हमारी उत्पादकता को भी बढ़ाता है. योग केवल एक अतिरिक्त काम नहीं बल्कि जीवन का अभिन्न अंग है.